यातायात एवं शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

 यातायात एवं शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक का आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


शहर के जिस बाजारों व गलियों में पूर्व से वन वे सिस्टम चलाया जा रहा था, जो कुछ दिनों से बंद है, उसे पुनः नियमानुसार चालू करवाने का अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त को दिया गया दिशा निर्देश

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 सितंबर, 2022 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०:02 के माध्यम से दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि
आज दिनांक 10 सितंबर 2022 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में यातायात एवं शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।


उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता शिकायत निवारण, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, थाना प्रभारी नगर एवं मुफस्सिल, कार्यपालक अभियंता आर सी डी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, अंचल अधिकारी सदर एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों से सुझाव लिए गए एवं उसके उपरांत आवश्यक निर्देश दिए गए:
01. सभी टेंपो, ट्रक, बस एवं अन्य सवारी गाड़ीयो के संघ के प्रतिनिधियों एवं स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर no stop वाले पॉइंट/क्षेत्रों की जानकारी एवं शहर में नो पार्किंग जोन के बारे में जानकारी (मैप सहित) एवं उसे शहर में लागू करवाने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।


02. शहर के सभी क्षेत्रों/बाजारों/फुटपाथ/गलियों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं नगर आयुक्त को आपस में समन्वय कर संयुक्त रूप से दिया गया।
03. मैप/डायग्राम बनाकर कार्य करने का निर्देश सभी उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही सभी पदाधिकारियों को अपने स्तर से बैठक 20 सितंबर तक कर लेने का निर्देश दिया गया।
04. नई ट्रैफिक व्यवस्था/one way ट्रैफिक व्यवस्था यथा प्रभावित क्षेत्र/किस तिथि से/समय अवधि आदि की जानकारी आम जनों में माइकिंग से कराने का निर्देश नगर आयुक्त नगर निगम को दिया गया।
05. शहर में सरकारी जमीन अतिक्रमित वाले क्षेत्र जैसे मछलीहट्टों को हटवाने/ खुले नाला पर स्लैव निर्माण एवं आवश्कता अनुसार रोड डिवाइडर लगवाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।


06. शहर के जिस बाजारों व गलियों में पूर्व से वन वे सिस्टम चलाया जा रहा था, जो कुछ दिनों से बंद है, उसे पुनः नियमानुसार चालू करवाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त को दिया गया।
07. जिलाधिकारी द्वारा रेलवे के प्रतिनिधि को बैठक में भाग लेने हेतु आमंत्रित करने कर निर्देश विशेष कार्य पदाधिकारी को दिया गया।
08. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया के एफसीआई गोदाम, डीआरसीसी के पास रोड के दोनों साइड गड्ढे होने के कारण बरसात के दिनों में पानी भर जाता है, जिससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए रोड के दोनों तरफ बचे खाली जगह में मरम्मत करवा कर रोड के समतल करने का निर्देश दिया गया।


09. ट्रक एसोसिएशन संघ के साथ एक बैठक करने का निर्देश जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।
10. शहर के मगरदही घाट चौक के पास वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं नगर आयुक्त को दिया गया।
उपरोक्त जानकारी District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा ईमेल माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित