स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सह विटामिन ए की गोली का वितरण कार्यक्रम सुबह 8 बजे से किया गया शुभारंभ

 स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सह विटामिन ए की गोली का वितरण कार्यक्रम सुबह 8 बजे से किया गया शुभारंभ


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


विटामिन एंजल और प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के तत्वाधान में 211 बच्चों के बीच  किया गया सुबह 8:00 बजे से विटामिन ए की गोली का वितरण

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर,2022)। विटामिन एंजल और प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के तत्वाधान में ज्ञानदा सेंट्रल स्कूल वैनी पूसा समस्तीपुर के सभागार में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सह विटामिन ए की गोली का वितरण 211 बच्चों के बीच सुबह 8:00 बजे से किया गया ।

सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर की शिक्षिका समाज सेविका सह स्काउट गाइड कैप्टन सुश्री अमृता कुमारी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने किया । उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने बच्चों के पोषण के लिए विटामिन ए की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताते हुए समस्तीपुर जिले के प्रत्येक बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने के लिए सामाजिक संगठनों से आगे आने काआह्वान किया ।

सुश्री अमृता कुमारी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं इनको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए विटामिन ए की आवश्यकता है। मेरी कोशिश रहेगी विद्यालय के छुट्टी के समय ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभान्वित कराने का प्रयास करें।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक  चंदन कुमार ने विटामिन एंजल के प्रति आभार प्रकट करते हुए सबो  का स्वागत किया ।
बताते चलें कि विटामिन ए के साथ बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली भी दी गई और आज से समस्तीपुर जिले में विटामिन ए गोली वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित