मालिकाना जमीन पर बसे दलित बंधुआ मजदूर की जी रहे जिंदगी : माले
मालिकाना जमीन पर बसे दलित बंधुआ मजदूर की जी रहे जिंदगी : माले
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
सरकारी जमीन पर बसे तमाम भूमिहीनों को पर्चा मिले- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर 2022 ) । समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड में सिलिंग से फाजिल, विनोबा भावे, सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीनों को आज भी बंधुआ मजदूर की जिंदगी जीना पड़ रहा है। 3 सौ रुपये मजदूरी के जगह कब्जेदार 150 रूपये में उनसे काम कराते हैं । विरोध करने पर घर उजाड़ देने का घमकी देती है।
सरकार तमाम भूमिहीनों को चिंहित कर वासभूमि एवं बसे हुए को पर्चा, दलित बस्ती में पहुंच पथ समेत अन्य सरकारी सुविधा देने की मांग को लेकर सीओ को आवेदन देने, प्रतिनिधिमण्डल मिलने से लेकर भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी ।
उक्त बातें सोमवार को भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रखण्ड के रजबा मुशहरी वार्ड-4 के शाखा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा । बैठक की अध्यक्षता शाखा सचिव सुखलाल सदा ने की ।
मौके पर उक्त बैठक में बतहू सदा, बाबूलाल सदा, लीला सदा, सोने लाल सदा, जतन सदा, रामसेवक पासवान आदि उपस्थित थे ।
बैठक से प्रस्ताव पारित कर भूमिहीनों को वास भूमि, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने एवं पहुंच से बंचित दलित बस्ती में पहुंच पथ दिलाने को लेकर अनवरत संघर्ष चलाने की घोषणा की गई ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments