मैट्रिक उत्तीर्ण कर इंटर में नामांकन के लिए हो रही छात्र-छात्राओं में मारा-मारी,सीट कम रहने के कारण बढ़ी परेशानी...

 मैट्रिक उत्तीर्ण कर इंटर में नामांकन के लिए हो रही छात्र-छात्राओं में मारा-मारी,सीट कम रहने के कारण बढ़ी परेशानी...


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


खगड़िया जिले के कुल 62 इंटर स्तरीय विद्यालय में कला संकाय-11234 सीट,विज्ञान संकाय-10722 सीट दिया है। जबकि जिले में मैट्रिक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की तीन गुणा है संख्या : राजेश कुमार वर्मा

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अक्टूबर,2022)।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट कला,विज्ञान के लिए खगड़िया जिले के कुल 62 इंटर स्तरीय विद्यालय में कला संकाय-11234 सीट,विज्ञान संकाय-10722 सीट दिया है।

जबकि जिले में मैट्रिक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या तीन गुणा है।

आखिर इन सीट के अलावा शेष बचे छात्र-छात्राओं का नामांकन कैसे होगा..?? जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिलाधिकारी महोदय को इस पर ध्यान केंद्रित कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष से बात कर सीट बढ़ावाने की आवश्यकता है।

क्योंकि जिले में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ी हुई है। वहीं छात्र-छात्राएं अवैध वसूली का शिकार भी हो रहे है। छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए मोटी रकम देने को तैयार हो जाते है सिर्फ नामांकन के लिए। इस पर जिले के सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष से बात कर सीट बढ़ावाने की आवश्यकता है....!!


उपरोक्त विचार रिसर्च एण्टीकरप्शन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन के शिक्षा विंग प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस के माध्यम से जिलाधिकारी सहित शिक्षा पदाधिकारी को दिया है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र प्रवीण कुमार प्रियांशु की ग्रुप रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित