गांधी/शास्त्री जयंती समारोह भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री स्मृति समारोह समिति के तत्वावधान में की गई आयोजित
गांधी/शास्त्री जयंती समारोह भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री स्मृति समारोह समिति के तत्वावधान में की गई आयोजित
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी अपनी श्रध्दांजलि अर्पित की
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अक्टूबर,2022)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर 02 अक्टूबर 2022 को अपराह्न 01 बजे से लालबहादुर शास्त्री चौक ( सिविल कोर्ट दक्षिणी द्वार के नजदीक ) जयंती समारोह भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री स्मृति समारोह समिति के तत्वावधान मे आयोजित की गई ।
जयंती समारोह में उपस्थित शहर के गण्यमान्य लोगो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी अपनी श्रद्धांजली अर्पित की ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा के बल पर स्वतंत्रता संग्राम चलाकर देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त करवाने की चर्चा की एवं लालबहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए लोगो ने कहा कि जब भारत में खाद्यान्न का अभाव था और अमेरिका ने गेहूं देने से इंकार कर दिया तो शास्त्री जी के आहृवान पर पूरा देशवासी एक शाम उपवास रखकर अमेरिका के चुनौती का डटकर सामाना किया ।
वहीं शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को बाहरी आक्रमण से एवं खाद्यान्न के संकट को सफलता पूर्वक हल किया था । शास्त्री जी के दृढ व्यक्तित्व के कारण विश्व में भारत का नाम रौशन हुआ ।
इस अवसर पर समारोह समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा अधिवक्ता, उपाध्यक्ष राजीव कुमार अधिवक्ता, अखिलेश कुमार, आचार्य सीताराम शास्त्री, अशोक कुमार सिन्हा, उद्योग विभाग के सेवा निवृत्त अधिकारी अलख कुमार सिन्हा, त्रिभुवन नारायण सिन्हा, सुनील कुमार, नीलेश कुमार राजीव कुमार मुन्ना अधिवक्ता , प्रमोद कुमार सोनू राजेश श्रीवास्तव, मनमोहन कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, विजय साह अधिवक्ता अंजनी कुमार सिन्हा अधिवक्ता रवि कुमार, अंसारूल हक, महेश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भाग लेकर जयंती समारोह को सफल बनाया ।
इस अवसर पर स्मृति समारोह समिति बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विनोदानंद झा के द्वारा सिविल कोर्ट के दक्षिणी द्वार के नजदीक चौराहा का नामाकरण भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री के नाम पर लालबहादुर शास्त्री चौक किया था । जिसका अतिक्रमण कर निजी व्यवसायिक स्थल के रूप मे उपयोग किया जा रहा है । जिसे अतिक्रमण मुक्त की जाय, लालबहादुर शास्त्री चौक का सौन्दर्यीकरण की जाय एवं लालबहादुर शास्त्री चौक पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाय कि तीन सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी बेगूसराय को समर्पित किया जायेगा ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments