प्रत्याशी द्वारा चुनाव में किये गये खर्च की भरपाई चुनाव आयोग करे, गलती चुनाव आयोग की है प्रत्याशी की नहीं : बंदना कुमारी

 प्रत्याशी द्वारा चुनाव में किये गये खर्च की भरपाई चुनाव आयोग करे, गलती चुनाव आयोग की है प्रत्याशी की नहीं :  बंदना कुमारी


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


उम्मीदवारों के खर्च की भरपाई राज्य सरकार द्वारा बिहार निर्वाचन आयोग से वसूल कर उम्मीदवारों को दिया जाना चाहिए साथ ही हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार और चुनाव आयोग के गैरजिम्मेदार पदाधिकारियों पर करवाई किया जाना चाहिए : बंदना कुमारी

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  5 अक्टूबर 2022)। समस्तीपुर जिला में प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर को एवं दूसरा चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होना था। लेकिन 4 अक्टूबर को अचानक चुनाव आयोग ने हाई कोर्ट के आदेश पर अगले आदेश तक चुनाव को स्थगित कर दिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

वहीं कई उम्मीदवार समाज में बदलाव लाने के लिए अपनी  गाढ़ी कमाई लगाकर, उधार, पैचा एवं कर्ज लेकर चुनाव लड़ रहे थे. अचानक चुनाव स्थगित किये जाने से उम्मीदवारों का खर्चा बेकार हो गया। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को उनके खर्चे की भरपाई करना चाहिए साथ ही चुनाव स्थगित होने में गलती सरकार की हो या चुनाव आयोग की हो उस पर कारवाई होनी चाहिये ।


उक्त बातें ऐपवा जिला अध्यक्ष सह ताजपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

उन्होंने आगे कहा कि उम्मीदवारों के खर्च की भरपाई राज्य सरकार द्वारा बिहार निर्वाचन आयोग से वसूल कर उम्मीदवारों को दिया जाना चाहिए साथ ही हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार और चुनाव आयोग के गैरजिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई किया जाना चाहिए।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित