एकता में ही शक्ति होती है,इसको चरितार्थ किया कायस्थों की एकता ने,थैंक गॉड के निर्माता/निर्देशक अपनी फिल्म की ट्रेलर बदलने पर मजबूर हुये : अजीत सिन्हा

 एकता में ही शक्ति होती है,इसको चरितार्थ किया कायस्थों की एकता ने,थैंक गॉड के निर्माता/निर्देशक अपनी फिल्म की ट्रेलर बदलने पर मजबूर हुये : अजीत सिन्हा


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


थैंक्स गॉड फिल्म पर रोक हेतु भारत के कई न्यायालयों सहित सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल की जा चुकी है जिस पर लिस्टिंग के साथ सुनवाई भी बाकी है : अजीत सिन्हा

बोकारो,झारखण्ड । ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अक्टूबर, 2022 ) समाज सह सनातन धर्म व राष्ट्र प्रेमी तथा मीडिया सहित धार्मिक, सामाजिक संस्थानों से नाता रखने वाले अजीत सिन्हा ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कायस्थ समाज सहित सनातन प्रेमियों की वैसी जीत को शेयर करते हुये कहा जिसमें अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रघुकुल प्रीत सिंह अभिनीत टी सीरीज के बैनर तले दिपावली पर रिलीज होने वाली थैंक गॉड फिल्म की ट्रेलर को इस फिल्म के निर्माता - निर्देशक बदलने पर मजबूर हुये और पहले से अच्छे रूप में इस फिल्म की ट्रेलर को दुबारा रिलीज किये हैं लेकिन यह पूरी फिल्म सनातन धर्म के मापदंडों पर पूरी तरह से खड़ी उतरती है कि नहीं ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी और यदि सारे अशोभनीय दृश्यों की कटिंग या दृश्यों में बदलाव नहीं हुये होंगे तो रिलीज होने के बाद भी इसकी बहिष्कार जारी रहेगी और विरोध में कायस्थ समाज सहित सनातन धर्म के लोग सड़कों पर उतरकर सिनेमा हाल के सामने प्रदर्शन करेंगे और लोंगो से फिल्म न देखने की अपील करेंगे लेकिन फिल्म सही होगी तो इस फिल्म को हिट कराने के लिए लोगों से अपील करेंगे।


विदित हो कि इस फिल्म के बहिष्कार हेतु अजीत सिन्हा सहित कायस्थों के कई नेता सहित धार्मिक संगठनों ने अपील की थी तथा साथ में निर्माता - निर्देशक से फिल्म में बदलाव हेतु आग्रह किया था जिसकी सूचना अभिनेता अजय देवगन को उनके ट्विटर अड्रेस के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करा दी गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए फिल्म की ट्रेलर में बदलाव हुये हैं और साथ में निर्देशक महोदय की स्पष्टीकरण भी समाचार पत्रों में आई है।

लेकिन बहिष्कार के सम्बंध में पूर्ण फैसला पूरी फिल्म देखने के बाद ही की जायेगी।
आजकल क्या पूर्व में भी बॉलीवुड द्वारा सनातन धर्म को नीचा दिखाने और सनातन धर्म को गलत रूप में परोसने की आदत बॉलीवुड के फिल्म डिविजन वालों को लग चुकी है और इसके पीछे दाऊद इब्राहिम सहित कई ड्रग्स के माफियाओं का पैसा लगना ही महत्तवपूर्ण कारणों में से एक है और इसके बदले वे सनातन धर्म को बदनाम करने के एजेंडे को लागू करते रहते हैं और यह उनके जेहाद का ही रूप है जिससे सनातन बदनाम होकर इससे लोग अपनी मुंह को मोड़ सकें और इस्लाम धर्म के अनुयायियों में वृद्धि हो क्योंकि इस्लाम धर्म को फिल्म में अच्छे स्वरूप में परोसी जाती है ताकि उससे लोग प्रभावित होकर उनके भाइचारे जेहाद मे साथ दे सकें।


विदित हो कि इस फिल्म रोक हेतु भारत के कई न्यायालयों सहित सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल की जा चुकी है जिस पर लिस्टिंग के साथ सुनवाई भी बाकी है और इस संबंध में कायस्थ नेत्री सह पब्लिक पीपुल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव जी सुप्रीम कोर्ट में अपनी अर्जी दिये हुये हैं जो कि सराहनीय है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित