नाबार्ड से वित्तपोषित गृह उद्योग उड़द बड़ी, आचार, हाथ चक्की सत्तू और सिलाई प्रशिक्षण का किया गया समापन समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम

 नाबार्ड से वित्तपोषित गृह उद्योग उड़द बड़ी, आचार, हाथ चक्की सत्तू और सिलाई प्रशिक्षण का किया गया समापन समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम 


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


यहां से प्रशिक्षण प्राप्त महिलायें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेकर अपने उत्पादन बढ़ाएं। नाबार्ड आपको बाजार कराएगी उपलब्ध : जयंत विष्णु

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर,2022)। कस्तुरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट बिहार शाखा वैनी पुसा रोड के सभागार में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से वित्तपोषित गृह उद्योग उड़द बड़ी, आचार, हाथ चक्की सत्तू और सिलाई प्रशिक्षण का समापन समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम प्रांतीय प्रतिनिधि चंद्रमा बहन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड जयंत विष्णु ने अपने संबोधन में कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त महिलायें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेकर अपने उत्पादन बढ़ाएं। नाबार्ड आपको बाजार उपलब्ध कराएगी । वहीं आगामी माह में सोनपुर मेला और गांधी मैदान पटना में उद्योग मेला होना है । वहां आपको फ्री में स्टॉल और आने जाने का यात्रा खर्च मिलेगा।

विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्य महिलाओं को आगे बढ़ाने में सहायक भूमिका निभा रहा है, इसे आगे भी जारी रखना चाहिए। कार्यक्रम को हिन्द दलित उत्थान समिति विष्णुपुर बथुआ के सचिव पंकज कुमार, औसेफा के निदेशक देव कुमार, डीएसपीके के सचिव महेश कुमार, गांगुली प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन कृष्ण कुमार सिंह ने किया।

स्वागतगान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संगीत शिक्षिका पिंकी कुमारी एवं  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरसंड के सुनिल कुमार पासवान ने किया। कार्यक्रम में 30 सिलाई कटाई और 60 गृह उद्योग उरद बड़ी, सत्तू और अचार का प्रशिक्षण लेने वाली प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले शशीवाला वर्मा, शिवानी, सुमन, सुनीता देवी, क्रांति देवी, सुशीला देवी सहित सैंकड़ों महिलाएं उपस्थित थी। धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार मिश्रा ने किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित