पत्रकार से मोटरसाइकिल छीनने के दरम्यान अपराधियों ने घातक हथियार से वार कर किया पत्रकार को बुरी तरीक़े से घायल

 पत्रकार से मोटरसाइकिल छीनने के दरम्यान अपराधियों ने घातक हथियार से वार कर किया पत्रकार को बुरी तरीक़े से घायल


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र मनीष कुमार की रिपोर्ट 


पीड़ित पत्रकार ने लिखित आवेदन देकर हसनपुर थाना में कराया नामजद प्राथमिकी दर्ज

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अक्टूबर 2022)। समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नयानगर क्षेत्र में विगत मंगलवार को अपराधियों द्वारा आपकी आवाज हिन्दी न्यूज़ के रोसरा अनुमंडल रिपोर्टर सचिन कुमार की मोटरसाईकिल छीनने का असफल प्रयास किया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल छीनने में असफल रहने पर अपराधियों ने सचिन कुमार को घातक हथियार से मारकर घायल कर दिया । वहीं लूटपाट करने वाले अपराधियों के भागने के दौरान एक को पीड़ित ने पहचान लेने का दावा किया है।

पीड़ित सचिन कुमार द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है की जानकारी अनुसार घटना में सलिंप्त अपराधियों में से एक संतोष राज सकरडीहा वार्ड 15 निवासी परमेश्वर सहनी का पुत्र होने की पहचान हुआ है। वहीं पीड़ित सचिन कुमार ने एफआईआर में संतोष राज पिता परमेश्वर सहनी सहित कुछ अज्ञात पर आरोप लगाते हुऐ कहा है कि संतोष राज इन दिनों रोसड़ा गांधी चौक पर रहता है।


मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि पीड़ित पत्रकार सचिन कुमार रोसड़ा प्रखंड के मुरली स्कूल का न्यूज़ संकलन करने सिंघिया गये थे। जब वह सिंघिया से अपने घर नयानगर लौट रहे थे की इस दौरान नया नगर स्टेशन से एक किलो मीटर के दूरी पर 4 बदमाशों ने घेर कर उनकी बाइक छीनने की कोशिश किया !लेकिन हल्ला करने पर पीछे से एक मुंह में गमछा बांधे हुए व्यक्ति ने पीछे से वार कर दिया , जिससे सचिन कुमार का सर फट गया । पीड़ित सचिन कुमार का आरोप है कि हमला संतोष राज के द्वारा ही किया गया है। वहीं इस घटना को लेकर हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती ने पीड़ित पत्रकार को आश्वासन दिया है कि आवेदन के आलोक में बहुत जल्द हम अपराधी पर कानूनी कार्रवाई करेंगे । पत्रकार भी बदमाश लूटेरे के भय से अब शायद मोटरसाइकिल छोड़ पैदल चलने की शुरुआत ना कर दें ऐसी चर्चा जारी है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र मनीष कुमार पतैली की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित