छठ घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एनजीओ के सहयोग से अपने स्वंयसेवक की करेंगे तैनाती

 छठ घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एनजीओ के सहयोग से अपने स्वंयसेवक की करेंगे तैनाती 


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


छठ पर्व के मद्देनजर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित सामाजिक संगठनों के सचिव

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अक्टूबर,2022)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित छठ घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के सुविधाओं का ध्यान रखते हुए जिले के सामाजिक संगठनों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाकर एनजीओ के सहयोग से अपने स्वयंसेवक को तैनात करेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आकांक्षा कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित इस तैयारी बैठक में बिहार राज्य एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, रोटरी क्लब के केशव कुमार, द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसाइटी के रंजीत कुमार, इडेन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव बृज किशोर कुमार, नगर विकास समिति के आलोक कुमार सिंह आदि लोगों ने भाग लिया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन विद्यानंद चौधरी ने किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments