ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार के द्वारा अपनी मांगो को लेकर किया गया बैठक आयोजन

 ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार के द्वारा अपनी मांगो को लेकर किया गया बैठक आयोजन


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी बखरी संवाददाता की रिपोर्ट


ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार के द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित सदस्य गण

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 नवंबर,2022)। बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंड में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार के द्वारा अपनी मांगो को लेकर बैठक का आयोजन किया । आपको बता दें की उक्त बैठक को ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों को मुख्य रूप से संवोधित करते हुऐ रमेश कुमार शैलेश, सिकंदर पासवान सहित जिला सचिव कैलाश शाह ने कहा कि समस्त ग्राम रक्षा दल बिहार पुलिस मित्र सदस्य बिहार के मधुबनी, समस्तीपुर, खगड़िया, मुंगेर, अररिया, सारण, छपरा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, कटिहार, लखीसराय व अन्य जिलों में विगत कई वर्षों से थाना अध्यक्ष के निर्देशानुसार संध्या प्रहरी, रात्रि प्रहरी पंचायत क्षेत्र में  पड़ने वाले मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित विद्यालय में स्कूल प्रहरी से लेकर राष्ट्रीय त्योहार एवं महामारी आपदा, कोरोना वायरस की रोकथाम से लेकर लोकसभा विधानसभा चुनाव आदि कार्यों में शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन को विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान कर राष्ट्रीय हित में कार्य करते आ रहे हैं ।

इस कार्य के एवज में  कुछेक जिलों में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से लाईट, टॉर्च व अन्य सामग्री प्रदान किया गया है । वही साप्ताहिक एवं दैनिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है, परंतु इसके शिवाय जीवन जीने के लिए कोई भी प्राक्कलित राशि आवंटन नहीं की जाती है। जिससे हम सभी सदस्यों के जीवन में मूलभूत आवश्यक साम्रगियों से वंचित है। वहीं पंचायत के पांच अंगों में हम लोगों का कार्य मूलभूत माना गया है ।

हमें अपनी आवश्यकताओं  हेतु दैनिक भत्ता मानदेय एवं अन्य सुविधाओं की अति आवश्यकता है । वक्ताओं ने बताया कि इससे पूर्व में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आश्वासन के बाद किऐ गए आन्दोलन धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया था । लेकिन आज तक उस आश्वासन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया।


उक्त बातें ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार के जिला सचिव कैलाश शाह ने प्रेस के माध्यम से गुहार लगाते हुऐ सरकार से मांग की है । वहीं बैठक में  ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार के सदस्य अरुण कुमार, गौतम ठाकुर, विनोद कुमार, नीतीश कुमार, अंकेश कुमार, बाल्मीकि कुमार, आनंद कुमार इत्यादि सहित सैकड़ों ग्राम रक्षा दल के सदस्य बैठक में उपस्थित थे ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित