प्रखंड पदाधिकारी की मनमानी को लेकर जिले भर की प्रमुखों की हुई हथसार पैलेस मुक्तापुर में बैठक
प्रखंड पदाधिकारी की मनमानी को लेकर जिले भर की प्रमुखों की हुई हथसार पैलेस मुक्तापुर में बैठक
जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट
प्रखंड कार्य पालक पदाधिकारी के मनमानी के खिलाफ आयोजित बैठक में उपस्थित जिला के प्रखंड प्रमुख
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 नवंबर, 2022 ) । प्रखंड पदाधिकारी के मनमानी को लेकर जवाहर राय प्रमुख मोहिउद्दीननगर की अध्यक्षता में जिले के प्रमुखों ने की बैठक । उक्त बैठक में जवाहर राय का कहना है कि प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सब किसी भी योजना को सही से पूरे नहीं होने दे रहे हैं । वहीं अपनी मनमानी करते हैं।
इसको लेकर प्रखंड प्रमुखों को योजना सुचारू रूप से चलाने में कठिनाई आ रही है । इन्हीं सब समस्या को लेकर सभी प्रमुख जिलाधिकारी से मिलकर इनकी शिकायत करेंगे और उन पर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे ।
वहीं मौके पर जवाहर लाल राय प्रमुख मोहिउद्दीननगर, संजीव कुमार प्रखंड प्रमुख दलसिंहसराय, पूनम देवी प्रखंड प्रमुख ताजपुर, रूबी कुमारी प्रखंड प्रमुख वारिसनगर, बिरजू साह प्रखंड प्रमुख सिंधिया, अराधना कुमारी प्रखंड प्रमुख रोसड़ा , रंजू कुमारी प्रखंड प्रमुख उजियारपुर , सीरथ राय प्रखंड प्रमुख पटोरी , अंजली कुमारी प्रखंड प्रमुख बिभूतिपुर, विश्वनाथ लाल प्रखंड प्रमुख हसनपुर इत्यादि उपस्थित थे। वही दूसरी ओर सभी प्रखंड प्रमुखों की बैठक आयोजित थी ।
प्रमुख संघ के चुनाव को लेकर जिसमें जिला के सभी प्रमुख उपस्थित नहीं हो पाए इसको लेकर यह चुनाव अगली बैठक में कि जाएगी।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
Comments