थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से संवंधित मामले का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा
थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से संवंधित मामले का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चंद्र किशोर पासवान की रिपोर्ट
बखरी थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में दर्जनों की संख्या में फरियादी लेकर पहुंचे अपनी फरियाद
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 फरवरी, 2023)। बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अंतर्गत बखरी थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में भूमि से संबंधित एक मामले का अंचलाधिकारी द्वारा ऑन द स्पॉट किया निपटारा।
बताया जाता है,कि जयप्रकाश चौधरी बनाम रतनलाल साह मामले में भूमि को लेकर दोनों पक्षों के तरफ से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जहाँ आज आयोजित जनता दरबार में दोनों पक्षों के बीच समस्या का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया।
बखरी थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में दर्जनों की संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हुए थे। वहीं मौके पर उपस्थित बखरी अंचलाधिकारी मोहम्मद मुस्तफा ने बताया की भूमि से संबंधित एक मामले का आज निपटारा किया गया हैं।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments