ट्रक व बाईक की टक्कर में गई एक बाईक सवार युवक की जान वहीं युवक की बहन बची बाल बाल
ट्रक व बाईक की टक्कर में गई एक बाईक सवार युवक की जान वहीं युवक की बहन बची बाल बाल
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
बखरी थाना पर घटनापरांत शोकाकुल परिवार के साथ ही स्थानीय लोगों की लगी जमावड़ा
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 मार्च,2023) । बेगुसराय जिला के बखरी अनुमंडलान्तर्गत बखरी प्रखंड के रामपुर गांव के समीप ट्रक व बाइक की ठोकर से एक युवक की गई जान ।
बाइक पर सवार की बहन सोनी कुमारी बची बाल बाल । बाईक सवार के साथ ही सवार की घायल बहन सोनी कुमारी को बखरी थाने की पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बाईक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया । घटना करीब सुबह के 09 बजे की बतायी जा रही हैं ।
मृतक युवक की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है जिसका उम्र लगभग 23 वर्ष के आसपास है । वहीं उसके पिता का नाम महेंद्र चौरसिया देवधा वार्ड नंबर 3 निवासी थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर का निवासी बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर मृतक की बहन सोनी ने फोन कर रोते बिलखते अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी । इस दुर्घटना को लेकर ASI वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की कागजी प्रक्रिया पुरी होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments