क्रेडिट चैंपियनशिप 2023 के तहत राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगित में सिल्वर पदक जीत कर अपने क्षेत्र का नाम निर्जला नेकी रौशन

 क्रेडिट चैंपियनशिप 2023 के तहत राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगित में सिल्वर पदक जीत कर अपने क्षेत्र का नाम निर्जला नेकी रौशन


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


बिहार को राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में पहला सिल्वर  पदक निर्जला ने दिलाया पदक प्रमाणपत्र के साथ निर्जला

बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अप्रैल,2023)। बेगूसराय जिलान्तर्गत बखरी सलौना निवासी मुकेश कुमार स्वर्णकार की पुत्री निर्जला कुमारी ने क्रेडिट चैंपियनशिप 2023 के तहत राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगित में सिल्वर पदक जीत कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन की है ।

निर्जला ने अंडर 17 स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को यहां 49 किग्रा वर्ग में अयोध्या के नंदनी नगर में फाइनल मैच में कर्नाटक के खिलाड़ी से हारकर बिहार को राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में पहला सिल्वर पदक दिलाया.निर्जला को फाइनल में 6-13 से  हार का सामना करना पड़ा।

फोन पर जानकारी देते हुए निर्जला ने बताया कि पहने मैच में विपक्षी खिलाड़ी के नही आने पर बाई मिला था.वही दूसरे मैच पांडुचेरी, तीसरा तेलंगाना, चौथा दिल्ली के खिलाड़ियों को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किए.जहा कर्नाटक के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर के बीच 6–13 से मैच में हार का सामना करना पड़ा.इस तरह  2023 सत्र में बिहार में दूसरा पोडियम स्थान हासिल किया.इधर सिल्वर पदक जीतने की जानकारी होते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई.स्थानीय गौतम सिंह राठौर,बलराम स्वर्णकार समेत कई लोगों ने बधाई दी।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित। 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित