ईद-उल-फितर को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

 ईद-उल-फितर को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक


जनक्रांति कार्यालय से चंद्र किशोर पासवान की रिपोर्ट


ईद-उल-फितूर का त्यौहार शांति वो सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने की अंचलाधिकारी ने की अपील

बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अप्रैल,2023)। बखरी थाना परिसर में ईद-उल-फितर को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने किया। उक्त बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों से समीक्षा उपरांत अध्यक्षता कर रहे अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने ईद-उल-फितूर का त्यौहार शांति वो सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने की अपील लोगों से की।

वही उन्होंने कहा की नमाज स्थल के समीप प्रशासनिक स्तर से साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी तरह का कोई समस्या उत्पन्न ना हो तथा लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी। मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह ने कहा कि ईद उल फितर की नवाज शांति माहौल में मस्जिद वो ईदगाह में  ही पढ़े।

किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, वहीं असमाजिक तत्वों के बहकावे में ना आवें।

इस दौरान पुलिस गश्ती के साथ-साथ फ्लैग मार्च किया जाएगा। मौके पर पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी, मुखिया नंदकिशोर तांती, पूर्व मुखिया अब्दुल हलिम, शिवनारायण राम, तुफैल अहमद खान, मधुसूदन महतो, उप प्रमुख प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा, आरएसएस के मनोरंजन वर्मा, अधिवक्ता गौरव कुमार, रंजन कुशवाहा, राजकुमार राय, कमलेश कंचन, राजकुमार राय, पंकज चौधरी, मो. शकील आदि मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित