बिहार की शान बखरी की बेटी निर्जला को : थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर द्वारा बखरी आने पर अपने काफिले के साथ किया भव्य स्वागत

 बिहार की शान बखरी की बेटी निर्जला को : थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर द्वारा बखरी आने पर अपने काफिले के साथ किया भव्य स्वागत


जनक्रांति कार्यालय से चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता क्रेडिट चैम्पियनशिप 2023 में 50 साल सिल्वर पदक दिलाने पर बखरी दुर्गा पुजा मेला समिति द्वारा किया गया सम्मान समारोह आयोजित


निर्जला एवं उनके पिता मुकेश स्वर्णकार को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अप्रैल, 2023)। उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2023 में बिहार टीम की प्रतिनिधित्व करती हुई बिहार के लिए सिल्वर पदक जीतकर लौटी बखरी सलौना निवासी निर्जला कुमारी को बुधवार की देर शाम सलौना में किया गया हार्दिक स्वागत । उल्लेखनीय है कि बखरी प्रखंड के सलौना वार्ड संख्या 5  निवासी मुकेश कुमार स्वर्णकार की पुत्री निर्जला कुमारी ने उत्तर प्रदेश में 16 से 18 अप्रैल तक आयोजित क्रेडिट चैंपियनशिप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2023 में 50 साल के बाद बिहार को यह पदक दिलाया है, निर्जला ने कर्नाटक ,दिल्ली, यूपी इत्यादि के पहलवानों को हराते हुए यह पदक हासिल किया ।

इस खुशी के मौके पर उसकी स्वागत को लेकर कारगिल चौक थाना के पास सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मोटरसाइकिल एवं अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार एवं बखरी थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथ में तिरंगा ध्वज लिए निर्जला का स्वागत किया।

इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा निर्जला जैसी बेटी बिहार की शान है। यह बखरी वासियों का नहीं बल्कि पूरे बिहार का गौरव है। शाम के करीब 5 बजे से ही कारगिल चौक पर जुटने लगे तत्पश्चात निर्जला के स्वागत का काफिला कारगिल चौक से अंबेडकर चौक होते हुए मुख्य बाजार से बखरी ढाला को पार कर स्टेशन रोड से सलोना सामुदायिक भवन से होते हुए श्री जनता पुस्तकालय सलौना चौक पहुंची जहां पहले से ही निर्जला के सम्मान में चैती दुर्गा मेला समिति सलौना के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता बलराम प्रसाद स्वर्णकार ने की एवं मंच का संचालन जितेंद्र कुमार जीतू ने किया । मेला समिति के सैकड़ों सदस्य एवं पदाधिकारियों ने हर्ष के साथ उनका स्वागत किया । मौके पर उपस्थित मेला समिति के अध्यक्ष बलराम प्रसाद स्वर्णकार , सचिव विक्रम कुमार "विक्की ", संयोजक राजू कुशवाहा , कोषाध्यक्ष -गोपाल शर्मा एवं अन्य सदस्यों ने निर्जला के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं मौके पर उपस्थित तुफैल अहमद खान, राजाराम रजक , गौतम राठौड़, रवीश गुप्ता , शबाब आलम, सुरेश सहनी, मुख्य पार्षद - गीता देवी कुशवाहा, उप मुख्य पार्षद - ज्ञानती देवी, अनिल अनजान , संजीव रजक, राजकुमारी देवी, नीरज कुमार बंटी एवं मौके पर उपस्थित बिहार कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार एवं बेगूसराय कुश्ती संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार ठाकुर तथा कैमूर कुश्ती संघ सचिव हरिप्रसाद सिंह भी मौजूद थे । उपस्थित समिति सदस्यों एंव पदाधिकारियों द्वारा निर्जला एवं उनके पिता मुकेश स्वर्णकार को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्द्रकिशोर पासवान ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित