गांधीवादी चिंतक एस.एन.सुब्बाराव के 95वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रगति आदर्श सेवा संस्थान द्वारा श्रम संस्कार कार्यक्रम के तहत शपथग्रहण समारोह का किया गया सफल आयोजन

 

गांधीवादी चिंतक एसः एन. सुब्बाराव के 95वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर किया गया शपथग्रहण समारोह का आयोजन


गांधीवादी चिंतक एस.एन.सुब्बाराव के  95वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रगति आदर्श सेवा संस्थान द्वारा श्रम  संस्कार कार्यक्रम के तहत शपथग्रहण समारोह का किया गया सफल आयोजन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

ट्रीबॉय कन्हैया के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच किया गया फलदार पौंधा भेंट

डॉ. एस. एन सुब्बाराव जी के बताये रास्ते पर चलकर ही राष्ट्र का विकास संभव है। सर्वधर्म समभाव  हमारी विरासत है:मिथिलेश कुमार

समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 फरवरी, 2024)। राष्ट्रीय युवा योजना भारत के निदेशक  गांधीवादी चिंतक स्वर्गीय एस. एन. सुब्बाराव जी के 95वे जन्मदिवस के अवसर पर समस्तीपुर जिला के दूधपुरा में प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के परिसर में युवाओं ने शपथ ग्रहण समारोह एवं श्रम संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया।

शपथ ग्रहण समारोह में एनजीओ संघ बिहार के सभी अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने  राष्ट्रीय एकता अखण्डता की रक्षा में युवाओं को आगे आने की शपथ दिलाते हुए सुब्बाराव जी के क्रियाकलापों को विस्तार से बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने हेतु युवाओं से अपील किया।

चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार ने कहा डॉ. एस. एन सुब्बाराव जी के बताये रास्ते पर चलकर ही राष्ट्र का विकास संभव है। सर्वधर्म समभाव  हमारी विरासत है। इसके लिए सुब्बाराव जी जीवन के अंतिम क्षण तक युवाओं को जागृत करते रहे। ट्रीबॉय कन्हैया ने युवाओ को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपिल करते हुए कहा भाईजी सुब्बाराव अपने प्रत्येक कार्यक्रम में पौधे लगाने का कार्य करते रहे। हमे भी अपने समाज में ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को ट्रीबॉय कन्हैया के द्वारा फलदार पौंधा भेंट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगति आदर्श सेवा केंद्र की संरक्षक साहित्यकार वीणा कुमारी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया ।

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित