पांच दिवसीय श्रम कानून क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्म सफलतापूर्वक हुआ संपंन्न

 पांच दिवसीय श्रम कानून क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्म सफलतापूर्वक हुआ संपंन्न


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


पांच दिवसीय श्रम कानून क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुऐ समस्तीपुर से अनेकों एनजीओ संगठन सचिव  हुए सम्मानित

नई दिल्ली(भारत.जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटीन कार्यालय 24, मई 2024))! श्रम मंत्रालय भारत सरकार की संस्थान वी. वी. गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान, नोएडा में  20-24 मई, 2024 को आयोजित पांच दिवसीय श्रम कानून क्षमता विकास प्रशिक्षण समाप्त हुआ. बिहार एन.जी.ओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार 'बबलू', कविता मुखारिया, जे.के. यादव अरविंद कुमार, सत्यजीत फाउंडेशन के सचिव विजय कुमार सुमन, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र,के संगीता कुमारी, अमृता प्रीतम, कौशल कुमार और सुवंश कुमार ठाकुर को प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रमाण पत्र प्रदान कर संस्थान के कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं कोर्स डायरेक्टर शशि बाला के द्वारा सम्मानित किया गया. बताते चले कि इस प्रशिक्षण में पूरे देश के 40 सामाजिक संगठन के प्रतिभागी भाग ले रहे थे. प्रशिक्षण से लाभान्वित होकर समस्तीपुर जिले के सभी जिले में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ ग्रामीण स्तर पर कार्य करेंगे. समस्तीपुर जिले के सबसे ज्यादा प्रतिभागी का चयन करने पर समस्तीपुर के सामाजिक संगठन के पदाधिकारीयो ने श्रम मंत्रालय के प्रति आभार प्रकट किया है.
जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटीन कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित.

Comments