दो अधिवक्ताओं की सरेआम हत्या कर दिए जाने को लेकर समस्तीपुर के अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

 दो अधिवक्ताओं की सरेआम हत्या कर दिए जाने को लेकर समस्तीपुर के अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


व्यवहार न्यायालय परिसर में काला बिल्ला लगाकर छपरा में हुए अधिवक्ताओं की हत्या पर जता रहे विरोध

समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 20 जून 2024)। बिहार राज्य के छपरा जिले में दो अधिवक्ताओं की सरेआम हत्या अपराधियों द्वारा कर दिऐ जाने के खिलाफ में व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में बिहार बार काउंसिल पटना के निर्देश के आलोक में काला बिल्ला लगाकर अनेकों अधिवक्ताओं ने घटना का विरोध किया ।

अधिवक्ताओं के साथ हो रहे हैं दिन प्रतिदिन तरह-तरह के आक्रामक घटनाओं की निंदा करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।

मौके पर समाजसेवी अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, कृष्ण कुमार ठाकुर, मनोज सिंह, नुजहत नाज, ठाकुर विक्रम सिंह, युवा नेता सुधीर कुमार श्रीवास्तव, पत्रकार अधिवक्ता रवि रंजन, नीरज कुमार, संजू शर्मा, अंजूम अजीजी,  मोहम्मद तुफैल, मनोज शर्मा, शबनम कुमारी, कुंदन कुमार, प्रणव कुमार, आप नेता अधिवक्ता आलोक कुमार सिंह, केशव कुमार, विजय कुमार ठाकुर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई । जिला वकील संघ के सचिव विमल किशोर प्रसाद सिंह ने अधिवक्ताओं को काला बिल्ला उपलब्ध कराया ।

जनक्रांति कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित