Posts

Showing posts from July, 2024

मनरेगा एंव आईबीएल फ्लैंगशिप प्रोग्राम अन्तर्गत बागवानी योजना के किसानों का एक दिवसीय कार्यशाला किया गयाआयोजित

Image
  मनरेगा एंव आईबीएल फ्लैंगशिप प्रोग्राम अन्तर्गत बागवानी योजना के किसानों का एक दिवसीय कार्यशाला किया गयाआयोजित जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट वन महोत्सव के मौके पर मनरेगा भवन के परिसर मे पौधा रोपन करते कर्मचारी एंव पदाधिकारी बेगूसराय, बिहार ,(जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 08 जुलाई 2024)। बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के मनरेगा भवन में मनरेगा एंव आईबीएल फ्लैंगशिप प्रोग्राम अन्तर्गत बागवानी योजना के किसानों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता दिनेश यादव ने की और संचालन प्रदान संस्था के बखरी प्रखंड के S.M संजीत कुमार महतो ने की। इस कार्यशाला में प्रदान संस्था के अभिषेक कुमार के माध्यम से सघन बागवानी, ले आउट,बागवानी, बागवानी का महत्व, उदेश्य, मिट्टी खोदाई, मिट्टी भराई , पौधा का चुनाव, घेरा लगाना, खड़ी फसल का प्रबंधन , पौधा की रोपाई, संरक्षण और प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया, और प्रदान संस्था के मनीषा कुमारी ने बताई कि इसके अलावा और भी जो भी योजनाएं संस्था के माध्यम से चलाई जा रही है , जिसमे शेड नेट, मल्टिलेयर, मछली पालन, ड्रिप सिंचाई इत्यादि

बिना बरसाती के कुड़ा कचरा उठा रहें हैं समस्तीपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी बरसात के मौसम में भी विभाग ने नहीं कराया उपलब्ध बरसाती

Image
  बिना बरसाती के कुड़ा कचरा उठा रहें हैं समस्तीपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी बरसात के मौसम में भी विभाग ने नहीं कराया उपलब्ध बरसाती जनक्रांति कार्यालय बिना बरसाती के ही वर्षा में कुड़ा कचरा उठा रहें सफाई कर्मचारी समस्तीपुर,बिहार(जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2024)। बरसात के मौसम में भी नगर निगम  के सफाई कर्मचारियों को बिना बरसाती के ही कुड़ा-कचरा उठाने पर मजबुर होना पड़ रहा हैं  । क्योंकि ससमय पर वेतन उपलब्ध नहीं होता हैं । जिस कारणवश ऐ लोग मजबूर हैं !  विभाग को इस मध्य में शायद बरसाती खरीदने और इन्हें सफाई कर्मचारियों के बीच बांटने हेतू राशि का आवंटन नहीं हुआ है इसी कारणवश शायद कर्मचारियों को वर्षा के पानी में भींग कर कुड़ा कचरा उठाने पर मजबुर होना पर रहा हैं । जिसके कारण सफाई कर्मचारी सब भयभीत हैं की कहीं मौसमी बीमारी की चपेट में ना आ जाएं । समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।