बिना बरसाती के कुड़ा कचरा उठा रहें हैं समस्तीपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी बरसात के मौसम में भी विभाग ने नहीं कराया उपलब्ध बरसाती
बिना बरसाती के कुड़ा कचरा उठा रहें हैं समस्तीपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारी बरसात के मौसम में भी विभाग ने नहीं कराया उपलब्ध बरसाती
जनक्रांति कार्यालय
बिना बरसाती के ही वर्षा में कुड़ा कचरा उठा रहें सफाई कर्मचारी
समस्तीपुर,बिहार(जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2024)। बरसात के मौसम में भी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बिना बरसाती के ही कुड़ा-कचरा उठाने पर मजबुर होना पड़ रहा हैं । क्योंकि ससमय पर वेतन उपलब्ध नहीं होता हैं ।
जिस कारणवश ऐ लोग मजबूर हैं ! विभाग को इस मध्य में शायद बरसाती खरीदने और इन्हें सफाई कर्मचारियों के बीच बांटने हेतू राशि का आवंटन नहीं हुआ है इसी कारणवश शायद कर्मचारियों को वर्षा के पानी में भींग कर कुड़ा कचरा उठाने पर मजबुर होना पर रहा हैं । जिसके कारण सफाई कर्मचारी सब भयभीत हैं की कहीं मौसमी बीमारी की चपेट में ना आ जाएं ।
समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
Comments