26 नवंबर को किसान करेंगे समाहरणालय पर चेतावनी प्रदर्शन
26 नवंबर को किसान करेंगे समाहरणालय पर चेतावनी प्रदर्शन
डीएपी, पोटाश, सुफला, यूरिया कि किल्लत दूर हो - सुरेंद्र
समस्तीपुर कार्यालय
किसानों को नि: शुल्क बिजली- पानी देने, खाद किल्लत दूर करने, नकली खाद- बीज- कीटनाशक बिक्री पर रोक लगाने, क़ृषि लोन माफ करने के मुद्दे पर संघर्ष तेज करने का निर्णय - ब्रह्मदेव
समस्तीपुर/ताजपुर,(जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 16 नवंबर 2024)। अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड कमिटी की बैठक शनिवार को ताजपुर के मोतीपुर वार्ड 27 में प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
बैठक में किसानों को नि: शुल्क बिजली-पानी देने, डीएपी, पोटाश, यूरिया आदि खाद की किल्लत दूर करने, नकली खाद-बीज एवं कीटनाशक की बिक्री पर रोक लगाने, कृषि लोन माफ करने, किसानों को नि: शुल्क खाद- बीज- कृषि यंत्र देने, बंद पड़े बाजार समिति को चालू करने, मोतीपुर सब्जी मंडी में सब्जी रखने का कोल्ड स्टोरेज खोलने आदि मुद्दे पर किसानों ने अपने- अपने विचार व्यक्त कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया एवं आंदोलन के प्रथम चरण में दिल्ली किसान आंदोलन के चौथी बरसी पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 26 नवंबर को समस्तीपुर समाहरणालय पर चेतावनी रैली निकालकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसमें ताजपुर से बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी दिलाने का निर्णय भी लिया गया।
मौके पर ललन दास, रवींद्र प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, मुकेश कुमार, कैलाश सिंह, शंकर सिंह आदि किसान उपस्थित थे।
Motka ka snacs : Avilable Three Brothers multi store
Tajpur road,Dharampur. Samastipur, Bi
जनक्रांति प्रकाशन कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
Comments