बिहार के मुसलमानों के लिए ईद पर मोदी का एक छोटा-सा उपहार -मो. साबरी
बिहार के मुसलमानों के लिए ईद पर मोदी का एक छोटा-सा उपहार -मो. साबरी
समस्तीपुर कार्यालय
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का ":सौगात ए मोदी " कीट 32 लाख मुसलमानों तक पहुंचने का लक्ष्य : मो. साबरी
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 19 मार्च 2025 ) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने 'सौगात-ए - मोदी' अभियान के ज़रिए इस बार की ईद पर 32 लाख जरूरतमंदों तक पहुंचने की योजना बनाई है। अल्पसंख्यक मोर्चा के पुर्व प्रदेश प्रवक्ता रुमान अहमद साबरी ने बताया है कि रमज़ान के पवित्र महीने एवं आगामी त्यौहार ईद के उपलक्ष्य में मोर्चा द्वारा 'सौगात-ए -मोदी' अभियान के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही ज़िला स्तर पर ईद मिलन समारोह के भी आयोजन किए जाएंगे। ईद मिलन समारोह का आयोजन पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा सभी जिलों में आयोजित करेगा । मोदी भाई जान की सौगात के जरिए बीजेपी मुसलमानो के बीच अपनी पैठ को और मजबूत करने का काम करेगी। मो. साबरी ने बताया कि पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुसलमानों के लिए विशेष प्रकार की कई योजनाएं जैसे एक हाथ कुरान दुसरे हाथ कम्प्यूटर,मदरसे का आधुनिकीकरण, उस्ताद, उड़ान मरकज जैसी योजनाएं चलाई है जिससे लाखों मुसलमानों को सीधा लाभ मिला है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पुर्व प्रदेश प्रवक्ता रुमान अहमद साबरी का कहना है कि मोर्चे के 32 हज़ार पदाधिकारी 32 हज़ार मोदी मित्र के सहयोग से 32 लाख जरूरतमंद मुसलमानों को 'सौगात-ए -मोदी' कीट के माध्यम से उपहार स्वरूप ज़रूरत की चीजें पहुंचाएगा। जिसकी शुरुआत आज केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के क्षेत्र उजियारपुर के मथुरापुर, सातनपुर , शिवनगर,शहबाजपुर, चांद चौर,अंडाहा सहित कई मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र से किया गया है जो पुरे बिहार में आयोजित किया जाएगा । प्रत्येक पदाधिकारी मोदी मित्र के सहयोग से 100 ज़रूरतमंद मुसलमानों को चिह्नित कर उन तक 'सौगात-ए -मोदी' कीट उपहार स्वरूप पहुंचाने का काम करेंगे। कीट में उनकी ज़रूरत की चीजें उपलब्ध रहेंगी ज़िसमें विशेष रूप से रमज़ान और ईद में उपयोग होने वाली खाद्य सामाग्री है।
साबरी के मुताबिक हमें रमज़ान के महीने में मिस्कीन, कमजोर पड़ोसी और गरीब रिश्तेदारों की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा ऐसी ही मोर्चा गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज़ एवं भारतीय नववर्ष के आयोजनों में शामिल होकर जरूरतमंदों को 'सौगात-ए -मोदी' किट वितरीत कर गंगा जमनी तहज़ीब की मिसाल पेश करेगा. मो साबरी द्वारा कार्यकर्ताओं को इन त्योहारों के माध्यम से सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील भी किया है। समय पर मो शौकत के सहयोग से, शाहिदा खातुन,जीनत खातुन, नसीमा खातुन,शहनाज़ खातुन,रेहाना खातुन, अफसाना खातुन,मो ईसतेयाक अहमद, मो शकील अहमद, हमिदा खातुन, मो नौशाद,मलीना खातुन, नाहिदा खातुन,मो तसलीम सहीत दर्जनों रोजेदारों को कीट दिया गया। समस्तीपुर जनक्रांति प्रकाशन कार्यालय से प्रकाशक/सम्पाड़क रजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
Comments