Posts

कुम्हारसो पंचायत में आम महुआ बिहाने जाने के दरम्यान डीजे को 11000 बोल्ट बिजली के तार के चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की गई जान

Image
  कुम्हारसो पंचायत में आम महुआ बिहाने जाने के दरम्यान डीजे को 11000 बोल्ट बिजली के तार के चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की गई जान जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार ने बिजली विभाग के जेई पर लगाया गंभीर आरोप बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2022) । बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसो पंचायत में आम महुआ बिहाने जाने के दरम्यान डीजे के पीछे जा रहे बच्चे को डीजे को 11000बोल्ट बिजली के तार के चपेट में आने जाने से कुम्हारसो पंचायत के एक मासूम बच्चे की गई जान वहीं  02 बच्चे ICU  में भर्ती हैं इसके साथ ही अन्य घायल मृतक में वार्ड 05 निवासी राजकुमार राय का 07 वर्ष पुत्र अनुभव कुमार है एवं घायल में मुन्ना कुमार राय का पुत्र मनीष परमेश्शर कुमार राय का पुत्र सन्नी और रवि साथ ही सुनील पासवान के पुत्र एवं जोगेश्वर साह के पुत्र शामिल है । इस घटना के संदर्भ में कुम्हारसों पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार ने बिजली विभाग के जेई पर गंभीर आरोप लगाते हुऐ बताया की जेई मनीष कुमार के द्वारा लापरवाही बरतने के कारणवश ही ऐसी घटना घटित हुआ है । मेर

विश्व एनजीओ दिवस पर "विश्वशांति व विकास में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका" विषयक सेमिनार का किया गया आयोजन

Image
  विश्व एनजीओ दिवस पर "विश्वशांति व विकास में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका" विषयक सेमिनार का किया गया आयोजन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट   विश्व समुदाय से रूस यूक्रेन युद्ध को रोकने हेतु हस्तक्षेप करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम भारत शांति के अग्रदूत हैं। हमने दुनिया को बुद्ध और गांधी दिए हैं : राजीव गौतम समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2022)। विश्व एनजीओ दिवस पर जिला स्वयंसेवी संस्था संघ, समस्तीपुर के तत्वावधान में रविवार को शहर और आसपास में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रगति आदर्श सेवा केंद्र, दुधपुरा के परिसर स्थित जिला स्वयंसेवी संस्था संघ कार्यालय के सभागार में "विश्वशांति व विकास में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका" विषयक सेमिनार का आयोजन स्वयं सेवी संस्था संघ के जिलाध्यक्ष राजीव गौतम की अध्यक्षता में और संघ के जिला सचिव संजय कुमार बबलू के संचालन में संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष श्री गौतम ने विश्व समुदाय से रूस यूक्रेन युद्ध को रोकने हेतु हस्तक्षेप करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम भारत शांति के अग्रदूत हैं। हमने दुनिया को बुद्ध औ

बखरी नगर पंचायत से नगर परिषद में हुऐ बदलाव के कारण परिसीमन होते ही बदल गया वार्डों का नंबर

Image
  बखरी नगर पंचायत से नगर परिषद में हुऐ बदलाव के कारण परिसीमन होते ही बदल गया वार्डों का नंबर जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बखरी नगर परिषद के वार्डों का हुआ परिसीमन बदल गया वार्ड के चौहद्दी के साथ वार्ड नंबर बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति  हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2022) । बखरी नगर पंचायत को नगर परिषद बन जाने के बाद पुराने नगर पंचायत बखरी के वार्डों का नंबर बदल दिया गया है। साथ ही ज्यादातर वार्डों की चौहद्दी यानी बाउंड्री का भी बदलाव की किया गया है। बताते हैं कि यह बदलाव नगर परिषद क्षेत्र के परिसीमन के कारण हुआ है। नगर पंचायत से नगर परिषद में परिवर्तन हुए बखरी नगर क्षेत्र को अब कुल 27 वार्डों में बांटकर उसका परिसीमन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद बखरी के 27 वार्डों का परिसीमन ड्राफ्ट रिपोर्ट जारी किया गया है। परिसीमन साल 2011 की जनगणना के आधार पर की गई है । वहीं साल 2011 की जनगणना के मुताबिक बखरी नगर परिषद की कुल जनसंख्या 48 हजार 855 था। वार्डों का गठन नगर विकास विभाग द्वारा तय गाईड लाईन के मुताबिक न्यूनतम जनसंख्या 1325 व अधिकतम जनसंख्या 2325 के बीच रखी गई है।

पूर्व पार्षद गीता देवी,कार्यपालक पदाधिकारी, शिक्षा समिति अध्यक्ष सहित मुखिया वार्ड सचिव बने फर्जी शिक्षक बहाली के घोटालेबाज

Image
  पूर्व पार्षद गीता देवी,कार्यपालक पदाधिकारी, शिक्षा समिति अध्यक्ष सहित मुखिया वार्ड सचिव बने फर्जी शिक्षक बहाली के घोटालेबाज जनक्रांति कार्यालय से बखरी अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट भर्ती घोटाले में पुलिस के रडार पर फर्जी शिक्षकों के साथ नियोजन इकाई भी, एक्शन में हैं डीएसपी चंदन कुमार बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2022)। विगत् वर्ष 2015 में फर्जी शिक्षक नियुक्ति घोटाला कांड की जांचोपरांत निगरानी डीएसपी द्वारा बखरी थाना में एफआईआर दर्ज कराते ही फर्जी शिक्षकों के साथ-साथ पूरी नियोजन इकाई पुलिस के रडार पर आ गई है। निगरानी ने बखरी थाना में कुल पांच एफआईआर (FIR No.-39/22, 40/22, 41/22, 42/22 और 43/22) दर्ज करवाया हैं । जिसमें नगर पंचायत बखरी के तीन शिक्षक व मोहनपुर पंचायत के दो शिक्षक को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। साथ ही बखरी पुलिस को इन फर्जी शिक्षकों को नियुक्ति देने वाली नियोजन इकाई के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों का नाम-पता की जानकारी लेकर नामजद करते हुऐ आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। इसके बाद बखरी डीएसप

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈        👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈 जनक्रांति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की रिपोर्ट             ✍️👉👀 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग 👀🌹🙏🏿👈 दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी 2022 )। तिथि : 27 फरवरी,2022 रोज  : रविवार। फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत् 1943, उत्तरायण, दक्षिण गोल:, शिशिर ऋतु, दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 एकादशी तिथि प्रा 06:22 तक, उपरान्त द्वादशी तिथि आरम्भ। पूर्वाषाढ़ नक्षत्र दि 07:14 तक, उपरान्त उत्तराषाढ़ नक्षत्र आरम्भ। योग व्यतिपात् द 25 प 23, कारण बालव द 00 प 11, चंद्रमा धनु राशि में दि 01:06 तक, उपरान्त मकर राशि में। सूर्योदय 06:18, सूर्यास्त 05:42, दिन का राहु काल - दि 10:36 से 01:27 तक। 🌹🌎🌹 आज -विजया एकादशी व्रत, द्वादशी 54।32 रा 04:06, उत्तराषाढ़ 56।17 रा 04:48, शिववास:, अग्निवास: प्रा 06:22 यावत्। 👉 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 95762

भूसारी अग्नि काण्ड पीड़ित परिवार को रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा दी गई सहायता

Image
  भूसारी अग्नि काण्ड पीड़ित परिवार को रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा दी गई सहायता जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट अग्नि कांड के पीड़ित परिवार के बीच सहायता प्रदान करते उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार व रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 फरवरी,2022 )। समस्तीपुर जिला सूचना एंव जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा भेजी गई ईमेल जानकारी मुताबिक़ बताया जाता है की ग्राम सरपंच द्वारा हस्ताक्षरित जारी रिपोर्ट अनुसार कल दिनांक 25 फरवरी 22 को ग्राम भूसारी वार्ड सं०:15 में हुऐ अग्नि काण्ड के पीड़ित पांचो परिवार को प्रति परिवार उप समाहर्ता मिथलेश कुमार एंव सचिव भारतीय रेड क्रास सोसाईटी Bd के समक्ष निम्नलिखित सामान गणेश महतो, सिंघेश्वर महतो,पंकज महतो, राहुल महतो के साथ ही राधा देवी अग्नि कांड से  पीड़ित है को प्रति परिवार 1. पोलिथिन -1, 2.किचनसेट-1 3 .कबंल-1 4 .साड़ी -1 5. धोती -1 6 .मच्छरदानी-1 7 .साबुन -3 8. हेल्थ किट -1 9.  साबुन -3  10.मास्क -10 संयुक्त रुप से वितरण किया गया । उपरोक्त जानकारी ईमेल द्वारा प्रेस कार्यालय को सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दिया गया

केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती)द्वारा आयोजित मद्य निषेध सिपाही पद की नियुक्ति हेतू लिखित परीक्षा के सफल संचालन हेतू किया गया बैठक आयोजित

Image
    केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती)द्वारा आयोजित मद्य निषेध सिपाही पद की नियुक्ति हेतू लिखित परीक्षा के सफल संचालन हेतू किया गया बैठक आयोजित भूमि विवाद निराकरण/जिला खनन/ मद्य निषेध/ जिला परिवहन शाखा एवं केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित मद्य निषेध सिपाही पद की नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा के सफल संचालन हेतु किया गया समीक्षात्मक बैठक जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट भूमि विवाद से संबंधित कार्यवाही को मीटिंग समाप्ति के 01 दिन के अंदर विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का जिलाधिकारी ने दिया दिशा-निर्देश एनबीएफसी पोर्टल पर अपलोड किए जाने वाले फॉर्मेट का प्रारूप की सूची थानों द्वारा भरकर उपलब्ध कराने का  बैंकिंग प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया निर्देश स्मार्ट वॉच बिल्कुल प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिया गया। संदेह होने पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच करते रहना है। एवं पाए जाने पर जमा कर लेने का दिया गया दिशा निर्देश समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 फरवरी, 2022 ) । जिला सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दि