कुम्हारसो पंचायत में आम महुआ बिहाने जाने के दरम्यान डीजे को 11000 बोल्ट बिजली के तार के चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की गई जान

 कुम्हारसो पंचायत में आम महुआ बिहाने जाने के दरम्यान डीजे को 11000 बोल्ट बिजली के तार के चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की गई जान


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार ने बिजली विभाग के जेई पर लगाया गंभीर आरोप

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2022) । बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसो पंचायत में आम महुआ बिहाने जाने के दरम्यान डीजे के पीछे जा रहे बच्चे को डीजे को 11000बोल्ट बिजली के तार के चपेट में आने जाने से कुम्हारसो पंचायत के एक मासूम बच्चे की गई जान वहीं  02 बच्चे ICU  में भर्ती हैं इसके साथ ही अन्य घायल मृतक में वार्ड 05 निवासी राजकुमार राय का 07 वर्ष पुत्र अनुभव कुमार है एवं घायल में मुन्ना कुमार राय का पुत्र मनीष परमेश्शर कुमार राय का पुत्र सन्नी और रवि साथ ही सुनील पासवान के पुत्र एवं जोगेश्वर साह के पुत्र शामिल है ।

इस घटना के संदर्भ में कुम्हारसों पंचायत के मुखिया सौरभ कुमार ने बिजली विभाग के जेई पर गंभीर आरोप लगाते हुऐ बताया की जेई मनीष कुमार के द्वारा लापरवाही बरतने के कारणवश ही ऐसी घटना घटित हुआ है । मेरे द्वारा और ग्रामीणों द्वारा ईख काटने के समय में कई बार आवेदन दिया गया था ।

जिसपर कोई पहल नही किया । घटना बाद घटना स्थल पर मृत बच्चे के साथ ही घायलों से मिलने तक की किसी अधिकारी को फुर्सत नहीं है । घटना के बाद गढ़पुरा थाना अध्यक्ष के अलावे के अभी तक कोई अधिकारी देखने तक नहीं आए है ।
जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं ।

वहीं पंचायत समिति सदस्य सह लोजपा ( रा०) के गढ़पुरा प्रखंड अध्यक्ष ने उचित मुआवजा देने की मांग किया हैं मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन भी चलाने की बात कहीं है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित