दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा गरीबों असहायों की बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया
दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा गरीबों असहायों की बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया
विभिन्न पंचायतों के निसहाय दिव्यांग, विधवा एवं गरीबों के बीच राहत वितरण का कार्य स्थानीय भाजपा नेता अरविंद कुमार कुशवाहा के सौजन्य से किया गया ।
रोजाना प्रत्येक पंचायतों के 50 लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है : उपेन्द्र कुमार कुशवाहा
अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई,20 )। दलसिंहसराय अनुमंडल के विभूतिपुर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा गरीबों असहायों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के दलसिंहसराय प्रखंड के अज़नौल पंचायत, बम्बैया हरलाल, रामपुर-जलालपुर, मालपुर, पुर्वारीपट्टी, कमराव, बुलाकीपुर इत्यादि सहित विभिन्न पंचायतों के निसहाय दिव्यांग, विधवा एवं गरीबों के बीच राहत वितरण का कार्य स्थानीय भाजपा नेता अरविंद कुमार कुशवाहा के सौजन्य से किया गया ।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा जी ने कहा की कोरोना महामारी जैसे बीमारी के इस समय लगातार भाजपा पार्टी गरीब, व जो प्रतिदिन व्यक्ति कमाते थे जैसे ठेला चालक के साथ ही अन्य मजदूर एवं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वैसे व्यक्ति को राशन दिया गया और रोजाना प्रत्येक पंचायतों के 50 लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला महा मंत्री राजेश कुमार चौधरी , भाजपा नगर मंडल दलसिंहसराय के बिट्टू कुमार, दलसिंहसराय ग्रामीण पूर्वी मंडल के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार झा, वा आईटी सेल के पुरषोत्तम भारद्वाज, जिला आईटी सेल के सह संयोजक नितेश कुमार, मंडल महामंत्री संजय कुमार,मंडल प्रवक्ता सुशांत चन्द्र झा, मंडल उपाध्यक्ष बौआ जी झा, युवा नेता मनीष पाठक, पंचायत अध्यक्ष बौआ लाल सहनी, एवं सीता राम झा, आदि मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
Comments