शिक्षा सुधार - बनायें बटन दबाने का पहला आधार : रालोसपा

 शिक्षा सुधार - बनायें बटन दबाने का पहला आधार : रालोसपा

                 बिहार नवनिर्माण को संकल्पित रालोसपा

    राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह             जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । 

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि
*शिक्षा सुधार - बनायें बटन दबाने का पहला आधार* 

बिहार नवनिर्माण को संकल्पित रालोसपा के
समर्पित एवं जुझारू साथियों को संवोधित करते हुऐ कहा की विदित हो कि हम सभी साथियों ने तीन वर्ष पूर्व गांधी मैदान, पटना में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए *"शिक्षा में सुधार करेंगे, कर के रहेंगे"* का संकल्प लिया था। उसी संकल्प के तहत रालोसपा ने *शिक्षा सुधार - पुस्तक उपहार,* *शिक्षा सुधार - शिक्षक सत्कार*, *शिक्षा सुधार - हस्ताक्षर अभियान*,

*शिक्षा सुधार - जन जन का अधिकार*, *शिक्षा सुधार - मानव कतार* और *शिक्षा सुधार - वर्ना जीना है बेकार* जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित अन्य राजनीतिक दलों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, व्यवसायियों, शासन-प्रशासन के ईमानदार अधिकारियों, बुद्धिजीवी वर्गों, मीडिया के साथियों सहित बिहारभर के अमजनों का भरपूर सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ।

*शिक्षा सुधार* आंदोलन के क्रम में अतिमहत्वपूर्ण कड़ी जोड़ते हुये रालोसपा द्वारा 5 सितंबर 20 को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस, महान शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती एवं बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस के दिन से एक सप्ताह (11 सितंबर) तक *"शिक्षा सुधार - बनायें बटन दबाने का पहला आधार"* कार्यक्रम के तहत जन-जागरण अभियान निर्धारित है।

इस कार्यक्रम की सफलता हेतु निम्नलिखित महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल करने की आवश्यकता है।

1. 4 सितंबर तक बिहारभर के सभी जिला/प्रखंड/पंचायत में रालोसपा साथियों के साथ बैठक/वरचुअल मीटिंग कर कार्यक्रम की जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश पहुंचा दें।

2. मीडिया और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए विगत 3 वर्षों रालोसपा द्वारा आयोजित शिक्षा सुधार आंदोलन के सभी कार्यक्रमों के फ़ोटो, वीडियो, भाषण, अखबार कटिंग इत्यादि को आमजनों तक पहुंचाते हुए लोगों से *शिक्षा सुधार - बनायें बटन दबाने का पहला आधार* जन जागरण अभियान में शामिल होने की अपील करें।

3. 4 सितंबर को सभी साथी अलग अलग 2-3 मिनट का अपना विडियो मैसेज रिकॉर्ड करें जिसमें उपरोक्त क्रम संख्या 2 में लिखित बातों का जिक्र करें और 5 सितंबर से 11 सितंबर तक एक सप्ताह के लिए रालोसपा द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान की आवश्यकता को बताते हुए अमलोगों से समर्थन की अपील कीजिए। 

4. रिकॉर्डेड विडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से आमजनों तक वायरल करें ।

5. बिहार सरकार के समक्ष रालोसपा द्वारा रखी गई शिक्षा सुधार सम्बंधित 25 सूत्री मांगों का एक-एक स्लाइड/पोस्टर बनाकर या स्केच पेन से सादे कागज पर लिखकर फिर फ़ोटो खींचकर *शिक्षा सुधार - बनायें बटन दबाने का पहला आधार* हैडिंग के साथ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल करें।

6. शिक्षा सुधार सप्ताह के दरम्यान टोलियां बनाकर, मशाल जुलूस, नुक्कड़ नाटक, गाना-बजाना और प्रचार गाड़ी का उपयोग कर गांव-मुहल्लों में पहुंचकर अमलोगों के बीच *शिक्षा सुधार - बनायें बटन दबाने का पहला आधार* की आवश्यकता को समझाएं एवं लोगों से समर्थन की अपील करें।

7. उपरोक्त क्रम संख्या 6 के अनुसार कार्यान्वित कार्यक्रम के वीडियो / फ़ोटो को सोशल मीडिया में वायरल करें।

*राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की कलम ✒️ से* राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार द्वारा प्रेस कार्यालय को वाट्सएप माध्यम से सम्प्रेषित समाचार !

समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti Publisher....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित