Posts

Showing posts from March, 2022

अब 31 मार्च नहीं 02 अप्रैल तक भरे जाएंगे इंटर कम्पार्टमेन्ट परीक्षा का फॉर्म

Image
  अब 31 मार्च नहीं 02 अप्रैल तक भरे जाएंगे इंटर कम्पार्टमेन्ट परीक्षा का फॉर्म जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                  बिहार विधालय परीक्षा समिति, पटना गढ़पुरा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल, 2022)। बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह - विशेष परीक्षा 2022 के आवेदन की तिथि अब 02 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है । बिहार बोर्ड के अनुसार अब विद्यार्थी अपना फॉर्म विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन 02 अप्रैल तक भर सकेंगे। पहले यह तारीख 30 मार्च तक ही निर्धारित थी। लेकिन अब विलंब शुल्क 260 रूपये देकर विद्यार्थी 02 अप्रैल,22 तक भर सकेंगे छात्र फॉर्म। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈        👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈 जनक्रांति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की रिपोर्ट            ✍️👉👀 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग 👀🌹🙏🏿👈 दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल, 2022 )। तिथि : 01 अप्रैल 2022, रोज  : शुक्रवार। चैत्र मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत् 1943, उत्तरायण, दक्षिण गोल:, बसंत ऋतु, दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 अमावस्या तिथि दि 11:36 तक,उपरान्त प्रतिपदा तिथि आरम्भ। उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र दि 10:33 तक, उपरान्त रेवती नक्षत्र आरम्भ। योग ब्रह्म द 09 प 28, करण नाग द 14 प 24, चांदमा मीन राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 05:51, सूर्यास्त 06:09, दिन का राहु काल - दि 08:56 से 12:00 तक। 🌹🌎🌹 आज -चैत्रीअमावस्या, स्नानदान,विक्रमसंवत् 2079 प्रारम्भोमान्तत्। 👉 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का

वार्ड सदस्य की 35 वर्षीय पत्नी की बीमारी को लेकर हुआ आकस्मिक निधन से फैली गांव में शोक की लहर

Image
  वार्ड सदस्य की 35 वर्षीय पत्नी की बीमारी को लेकर हुआ आकस्मिक निधन से फैली गांव में शोक की लहर जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनयरंजन कुशवाहा की रिपोर्ट दु:खद समय में सभी वार्ड सदस्यों ने मिलकर किया 15 हजार रुपये की पीड़ित वार्ड सदस्य को किया गया आर्थिक सहायता बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च, 2022) । आज बखरी प्रखंड के परिहारा पंचायत के वार्ड सदस्य रामप्रवेश पोद्वार के पत्नी 35 वर्षीय सुलेखा देवी का बीमारी से आकस्मिक निधन हो गया । इस परिवार को भगवान शक्ति प्रदान करें ताकि इस दु:ख की बेला में सहमशील हो सके । इस मौके पर बखरी उपप्रमुख प्रतिनिधि बलराम सिंह कुशवाहा, वार्ड सदस्य संघ बखरी के प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार महतो, संरक्षक अजित महतो, सचिव सह बाघड़ा उपमुखिया अरुण कुमार महतो , परिहारा उपमुखिया चंदन कुमार, पूर्व उपमुखिया पवन कुमार , राजेश शर्मा, सीता देवी , प्रियंका देवी , निक्की देवी , गोलू कुमारी , अशोक साह, बबीता देवी , राकेश साह , विपीन कुमार यादव , लक्ष्मण कुशवाहा, हुसैन खलीफा आदि वार्ड सदस्य मिलकर पीड़ित वार्ड सदस्य

बाबा केवल धाम राजकीय मेला के सफल आयोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया गया आयोजित

Image
  बाबा केवल धाम राजकीय मेला के सफल आयोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया गया आयोजित जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बाबा केवल धाम राजकीय मेला के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की की गई समीक्षा बाबा केवल धाम राजकीय मेला के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय 02 समितियों का किया गया गठन समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च, 2022)। जिला जन संपर्क कार्यालय,   समाहरणालय समस्तीपुर से मिली जानकारी मुताबिक 30 march 2022 को बाबा केवल धाम राजकीय मेला के सफल आयोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में इंद्रावरा आईबी भवन में आयोजित किया गया। बाबा केवल धाम राजकीय मेला में सड़ककी मरम्मती कराना आवश्यक है इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल समस्तीपुर को कार्यक्रम आयोजन के पूर्व उक्त सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य दिनांक 04 अप्रैल 2022 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल समस्तीपुर को निर्

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज 31 मार्च को एक बजे होगी जारी

Image
  बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज 31 मार्च को एक बजे होगी जारी जनक्रांति कार्यालय से अशोक कुमार की रिपोर्ट शिक्षा डेस्क/पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च, 2022) । बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी होगा । शिक्षा विभाग के सभागार में अपराह्न एक बजे वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा । बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे । पहली बार मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में जारी हो रहा है । अभी तक अप्रैल या उसके बाद ही रिजल्ट निकलता था । 2021 में पांच अप्रैल , 2020 में पांच मई को रिजल्ट जारी हुआ था । कोरोना संक्रमण के कारण 2020 और 2021 में रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी । मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी । परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं में खूशी देखी जा रही है परिणाम आने पर देखते हैं की कितने छात्र-छात्राओं का लकी ड्रा निकलता है। BSEB PATNA

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈        👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈 जनक्रांति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की रिपोर्ट              ✍️👉👀 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग 👀🌹🙏🏿👈 दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 March 2022 )। तिथि : 31 मार्च 2022, रोज  : गुरुवार। चैत्र मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत् 1943, उत्तरायण, दक्षिण गोल:, बसंत ऋतु, दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 चतुर्दशी तिथि दि 12:06 तक, उपरान्त अमावस्या तिथि आरम्भ। पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र दि 10:24 तक, उपरान्त उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र आरम्भ। योग शुक्ल द 13 प 16 योग शकुनी द 15 प 35, चंद्रमा मीन राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 05:52, सूर्यास्त 06:08, दिन का राहु काल -दि 03:05 से 06:07 तक। 🌹🌎🌹 आज -अमावस्या पार्वण। शिववास: दि 12:06 ऊपरि, अग्निवास:, सिद्धि योग: दि 12:06 यावत्। 👉 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचाग अनुसार संक्षिप्त विवरण । 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित प

गरीबों को एम्बुलेंस मात्र 50 रू० में उपलब्ध कराएगी दीन बंधू फाउंडेशन की टीम,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा किया रवाना

Image
  गरीबों को एम्बुलेंस मात्र 50 रू० में उपलब्ध कराएगी दीन बंधू फाउंडेशन की टीम,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा किया रवाना   जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अर्णव आर्य की रिपोर्ट ई-रिक्शा एंबुलेंस को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा रवाना करते दीन बंधू टीम के साथ अधिकारी, डॉक्टर, पुलिस पदाधिकारी जरुरत मंद लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9155658109 पर कॉल करने पर सेवा उपलब्ध करायी जाएगी : संस्थापक टीम दीन बंधू समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मार्च, 2022 )। गरीबों के सहायतार्थ आज दीन बंधू टीम के द्वारा पटेल मैदान में E-Rickshaw Ambulance को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गरीबों के सेवा के लिए रवाना किया। बताते है की समस्तीपुर शहर में अब मात्र 50 रुपये में गरीबों को एम्बुलेंस की सेवा मिलेगी। इतना ही नहीं यह एम्बुलेंस उस जगह भी आराम से पहुंचेगा जहां संकीर्ण रास्ता होने के कारण आम एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाता है। शहर में समाजसेवा के काम में जुटी दीनबंधु फाउंडेशन की टीम ने यह सुविधा शुरू की है। टीम ने शहरी क्षेत्र के लिए ई-रिक्शा को ही