वार्ड सदस्य की 35 वर्षीय पत्नी की बीमारी को लेकर हुआ आकस्मिक निधन से फैली गांव में शोक की लहर

 वार्ड सदस्य की 35 वर्षीय पत्नी की बीमारी को लेकर हुआ आकस्मिक निधन से फैली गांव में शोक की लहर


जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनयरंजन कुशवाहा की रिपोर्ट


दु:खद समय में सभी वार्ड सदस्यों ने मिलकर किया 15 हजार रुपये की पीड़ित वार्ड सदस्य को किया गया आर्थिक सहायता


बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मार्च, 2022) । आज बखरी प्रखंड के परिहारा पंचायत के वार्ड सदस्य रामप्रवेश पोद्वार के पत्नी 35 वर्षीय सुलेखा देवी का बीमारी से आकस्मिक निधन हो गया । इस परिवार को भगवान शक्ति प्रदान करें ताकि इस दु:ख की बेला में सहमशील हो सके ।

इस मौके पर बखरी उपप्रमुख प्रतिनिधि बलराम सिंह कुशवाहा, वार्ड सदस्य संघ बखरी के प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार महतो, संरक्षक अजित महतो, सचिव सह बाघड़ा उपमुखिया अरुण कुमार

महतो , परिहारा उपमुखिया चंदन कुमार, पूर्व उपमुखिया पवन कुमार , राजेश शर्मा, सीता देवी , प्रियंका देवी , निक्की देवी , गोलू कुमारी , अशोक साह, बबीता देवी , राकेश साह , विपीन कुमार यादव , लक्ष्मण कुशवाहा, हुसैन खलीफा आदि

वार्ड सदस्य मिलकर पीड़ित वार्ड सदस्य रामप्रवेश पोद्वार को सहयोग के रूप में संघ की ओर से 15000 ( पन्द्रह हजार ) रुपये की आर्थिक सहयोग किये ।
इसके साथ ही भावविभोर श्रद्धांजलि प्रकट करते हुऐ मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनयरंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments