Posts

Showing posts from March, 2023

वफादार - चौकीदार गद्दार...? ************************

Image
  वफादार - चौकीदार गद्दार...? ************************ रचनाकार : प्रमोद कुमार सिन्हा, बेगूसराय                                               प्रमोद कुमार सिन्हा वफादार - चौकीदार - गद्दार...? ************************ व्यस्त हैं, मस्त हैं, पूर्ण रूपेण अलमस्त हैं , पर पप्पू जी वतन का ना सरपरस्त हैँं, जो परिवार -समाज - वतन का ना हुआ, जनता की नज़रों में वो असली गद्दार है , समाज - वतन की खातिर जो सोता नहीं , शीर्ष पर ले जाता वो ही चौकीदार है , तेरा उसका तुलना फिट नहीं कहीं पर , कहाँ राजा भोज कहाँ गंगुआ तेली , जैसे ऊँट के शिर लगता तेल चमेली , दुनिया देख जिस पर शीश नवाती है, सरपरस्त है वतन का वही पहरेदार है , समझता नहीं था पप्पू कहते क्यों है, समझा जाना वो घोटाले का सरदार है , घर का भेदी लंका ढाहे किया है वही तूने, मिल - बैठ नहीं गैरों को आमंत्रित किया है तूने, यह कैसा सौगात जैसे जयचंद नें दिया था  , गौरी भी था एक जिसने मुगलों को बुलबाया था , हू - बहू है तू बता क्यों? बचकाना हरकत दिखाया है , या अपनी अव्वल बुद्धि का शोध बताया है , माफ नहीं करेगी तुझे जनता अब , चाहे तू जितना भी जोर लगा ले ,

गन्ने की खेत में लगी आग को बुझाने के दौरान एक बुजुर्ग की झुलसकर हुई मौत

Image
  गन्ने की खेत में लगी आग को बुझाने के दौरान एक बुजुर्ग की झुलसकर हुई मौत जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट गन्ने की फसल में आग लग जाने के कारण 10 कठ्ठे में लगी गन्ने की फसल हुआ जलकर खाक बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2023 )। बेगूसराय जिला के छौड़ाही प्रखंड के   छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्रान्तर्गत एकंबा पंचायत के कावर की ओर जाने वाली पथ में रसवा पुल के समीप गन्ने की खेत में लगी आग को बुझाने के क्रम में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी स्व० डम्भर यादव के 80 वर्षीय पुत्र लखन यादव के रूप में हुई है। घटना बुधवार की दोपहर 03 बजे के आसपास की बताई जा रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रसवा पुल के निकट स्थित बहियार में किसी ने जंगल को जलाने के लिए आग लगाई थी। जहां बहियार में हवा चलने से आग की लपटे बगल के गन्ने की खेत में पकड़ ली। इसी दौरान बहियार में भैस चरा रहे बुजुर्ग की नजर आग लगे गन्ने की फसल पर पड़ी।जहां वे शोर मचाते हुए स्वयं दौड़े-भागे आग बुझाने के लिए गन्ने की खेत मे

जनता दल यू चला गांव की ओर के तहत मैसना में किया भीम चौपाल का आयोजन

Image
  जनता दल यू चला गांव की ओर के तहत मैसना में किया भीम चौपाल का आयोजन  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट जो संविधान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा बाबा साहब का सपना रहा अधूरा नीतीश कुमार करेंगे पूरा : सदल राय भीम चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित जदयू कार्यकर्ता व पदाधिकारी बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मार्च, 2023 )। जेडीयू चले गांव की ओर गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र में  जनता दल यूनाइटेड की ओर से राज्यव्यापी मैसना गांव में भीम चौपाल का आयोजन किया गया । आपको बता दें की यह कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी ने की । वही मुख्य अतिथि के रूप में जेडीयू के पूर्व एमएलसी सह वर्तमान जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष रुदल राय मौके पर मौजूद थे । वही इस मौके जदयू के तमाम पदाधिकारी प्रखंड क्षेत्र के व कार्यकर्ता मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी रुदल राज ने  कहा जो संविधान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा बाबा साहब का सपना रहा अधूरा नीतीश कुमार करेंगे पूरा ए बातें पत्रकारों से करते हुए पूर्व एमएलसी कहा सभ

सरकार के शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ प्रखंड नियोजित शिक्षक करेंगे कल विधानसभा का घेराव

Image
  सरकार के शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ प्रखंड नियोजित शिक्षक करेंगे कल विधानसभा का घेराव जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट धरना प्रदर्शन की सफलता को लेकर चकमुजफ्फर अपग्रेड प्लस टू स्कूल में संघ द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित शिक्षकगण बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मार्च, 2023)। बेगूसराय जिला के नावकोठी प्रखंडान्तर्गत नियोजित शिक्षकों ने सरकार के शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ 15 मार्च को विधान सभा का घेराव करेगी.धरना प्रदर्शन की सफलता को लेकर चकमुजफ्फर अपग्रेड प्लस टू स्कूल में संघ की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने किया । बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष साकेत सुमन ने कहा की एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण पूर्णता की तिथि एनआईओएस के अनुसार 31 मार्च 2019 है । सरकार मनमानी पर उतर आयी है। जो शिक्षक के पक्ष में कोर्ट फैसला देती है तो उसको मानने से इनकार करती है और एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षक के मामले में कोर्ट के निर्देश का अलग व्याख्या कर शिक्षक के

डी. जे. बजाने से मना करने पर उग्रवादी तत्व के लोगों ने किया मारपीट 11 लोग हुए जख्मी, एक युवक की हालत बनी नाजुक

Image
  डी. जे. बजाने से मना करने पर उग्रवादी तत्व के लोगों ने किया मारपीट 11 लोग हुए जख्मी, एक युवक की हालत बनी नाजुक जनक्रांति कार्यालय से राजकुमार रौशन की रिपोर्ट मारपीट में हुऐ घायल को सांत्वना देने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मार्च,2023 ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव निवासी रामाश्रय प्रसाद सिंह ने उजियारपुर थाना में एक आवेदन दिया है । जिसमें उन्होंने लिखा है की होली के दिन करीब साढ़े तीन बजे दिन में मेरे घर के सामने सड़क किनारे ग्रामीण रंजीत कुमार राय, पंकज कुमार,चंदन कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार उर्फ भीम, कृष्णा कुमार, चंद्रमणि ठाकुर, कैलाश राय, सुबोध राय, अंकित कुमार, आमोद कुमार के अलावा 08 से 10 अज्ञात लोग लाठी डंडा एवं लोहे का रॉड, भाला एवं फरसा से लैश था तथा नशे की हालत में वे लोग डीजे पर अश्लील गाना बजा रहे थे। जो काफी देर तक बजते रहा। इसी को लेकर मेरे पुत्र हेमंत कुमार, राम देव कुमार का पुत्र अमरजीत कुमार डी.जे. को तेज आवाज में बजाने से मना करने गया की मेरे दरवाज

ट्रक व बाईक की टक्कर में गई एक बाईक सवार युवक की जान वहीं युवक की बहन बची बाल बाल

Image
ट्रक व बाईक की टक्कर में  गई एक बाईक सवार युवक की जान वहीं युवक की बहन बची बाल बाल जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट बखरी थाना पर घटनापरांत शोकाकुल परिवार के साथ ही स्थानीय लोगों की लगी जमावड़ा बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 मार्च,2023) । बेगुसराय जिला के बखरी अनुमंडलान्तर्गत बखरी प्रखंड के रामपुर गांव के समीप ट्रक व बाइक की ठोकर से एक युवक की गई जान । बाइक पर सवार की बहन सोनी कुमारी बची बाल बाल । बाईक सवार के साथ ही सवार की घायल बहन सोनी कुमारी को बखरी थाने की पुलिस ने  इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बाईक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया । घटना करीब सुबह के 09 बजे की बतायी जा रही हैं । मृतक युवक की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है जिसका उम्र लगभग 23 वर्ष के आसपास है । वहीं उसके पिता का नाम महेंद्र चौरसिया देवधा वार्ड नंबर 3 निवासी  थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर का निवासी बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर मृतक की बहन सोनी ने फोन कर रोते बिलखते अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी । इस दुर्घटना को लेकर ASI वीरे