Posts

बिहार में 15 वर्षों में विकास के नाम पर आम लोगों को धोखा देने का काम बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने किया

Image
बिहार में 15 वर्षों में विकास के नाम पर आम लोगों को धोखा देने का काम बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने किया  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2020 ) । बिहार में 15 वर्षों में विकास के नाम पर आम लोगों को धोखा देने का काम बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने किया है। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व पत्रकारों से बात चित करते हुए कहा कि किसान, मजदूर, वे रोजगार एवं छात्रों के साथ एवं नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा ही नहीं अपमानित करने का काम किया है। श्री कुमार ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि किसानों के नाम पर, कृषि मैप के नाम पर अरबों रुपए की लूट की गई है। अगर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री में थोड़ा सा भी नैतिकता है  तो यह बातावे की कृषि मैप के नाम पर बिहार के किसी एक जिला के एक प्रखंड में एक योजना को सत्यापित कर बतावे की किसानों को दिए गए अनुदान से लगाए गए बागबानी बताए।

बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर (सु० ) 133 विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय समाजसेवी राजीव पासवान ने निर्दलीय चुनावी दंगल में उतरने की तैयारी की शुरूआत जनसंपर्क अभियान के साथ किया

Image
  बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर (सु० ) 133 विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय समाजसेवी राजीव पासवान ने चुनावी दंगल में निर्दलीय चुनाव  की तैयारी की शुरूआत जनसंपर्क अभियान के साथ किया समस्तीपुर जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  निर्दलीय समस्तीपुर ( सु०) विधानसभा क्षेत्र के भावी भाघ उम्मीदवार राजीव पासवान समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई, 2020 ) । बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर (सु०) 133 विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय समाजवादी विचारधारा के व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति स्थानीय निवासी भाई राजीव पासवान ने समस्तीपुर सीट से चुनावी दंगल में उतरने का मन बनाते हुऐ निर्दलीय चुनावी प्रत्याशी अपने को घोषित किया है । बताया जाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सीटों पर अपनी उम्मीदवारी की तैयारी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर घोषित करते हुऐ अपने समर्थन में जनमानस को वोट करने की अपील की शुरुआत जनजागरूकता अभियान के साथ ही शुरू कर दिया है । विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए अथक प्रयास शुरू कर दिया गया है। समस्तीपुर विधानसभा

समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी ने ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

Image
  समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी ने ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  “हर खेत को पानी” योजना में उत्कृष्ट कार्ये करने वाले कृषि समन्वयक को जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया सम्मानित ।  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2020 ) । “हर खेत को पानी” योजना में उत्कृष्ट कार्ये करने वाले कृषि समन्वयक को जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिसमे ताजपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक पंकज कुमार, खानपुर के कृषि समन्वयक नीरज कुमार, कल्याणपुर के कृषि समन्वयक कुमारी पुष्पा रानी, पूसा के कृषि समन्वयक शशि लाल वर्मा, संजय कुमार राय, बिथान के दीपक कुमार, मोरवा के मुकेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, खानपुर के शैलेन्द्र सिंह ,वारिसनगर के अजय कुमार मिश्रा एवं खानपुर के किसान सलाहकार श्याम कुमार साह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने “हर खेत को पानी” योजना का सर्वेक्षण कार्ये

🔥विचारों से मनुष्य महान् बनता है तथा विचारों से ही पतित बनता है। मनुष्य शब्द का अर्थ ही विचार करना ! 🌷"मत्वा कर्माणि सीव्यतीति मनुष्यः।

Image
🔥विचारों से मनुष्य महान् बनता है तथा विचारों से ही पतित  बनता है। मनुष्य शब्द का अर्थ ही विचार करना ! 🌷"मत्वा कर्माणि सीव्यतीति मनुष्यः।                          ऊं सूर्यदेव नमों नम: ✍️ गुलशन कुमार  जनक्रांति कार्यालय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त,2020 ) । "अर्थात् जो विचार कर कर्म करता है, उसे ही मनुष्य कहा जाता है। हमारे द्वारा किया जाने वाला कोई भी कर्म पाप है या पुण्य ? इसकी जानकारी के लिए हमें पता लगाना होगा कि वह कर्म किस विचार से किया गया है। "यदि विचार भ्र्ष्ट हों तो प्रत्येक कर्म पाप हो सकता है तथा विचार उत्तम हो तो कोई भी कर्म पुण्य बन सकता है।" एक उदाहरण से इसे समझा जा सकता हैः---- यदि किसी को चाँटा मारकर उसका दिल दुखाना पाप है या पुण्य ? आप कहेंगे कि दिल दुखाना पाप है। अब आप बताएँ कि पुत्र या शिष्य गलती करें और हम उसके हित की कामना करते हुए उसे चाँटा मार दें तो उसका दिल तो दुखेगा ही, किन्तु क्या वह पिता या गुरु का कर्म पाप है ? एक माँ अपने बच्चे को नहलाती है, धोती है, साफ करती है, बच्चा जोर-जोर से रोता है----क्या

बार काउंसिल पटना के आदेशानुसार जिला वकील संघ द्वारा समस्तीपुर में 522 अधिवक्ताओं के बीच बांटी गई अनुदान की राशि

Image
  बार काउंसिल पटना के आदेशानुसार जिला वकील संघ द्वारा समस्तीपुर में 522 अधिवक्ताओं के बीच बांटी गई अनुदान की राशि   जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंंकर चौधरी की रिपोर्ट      व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता को बार कौंसिल द्वारा ₹2000 दिया गया अनुदान स्वरूप  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त, 2020 ) ।  समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता को बार कौंसिल द्वारा ₹2000 अनुदान स्वरूप दिया गया । बता दें कि कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार के सभी न्यायालय को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशअनुसार बंद कर दिया गया था । जिससे न्यायालय में कार्य करने वाले अधिवक्ता को आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हो गई थी जिस पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष किरण सिंह एवं सचिव विमल किशोर राय वो प्रतिनिधियों द्वारा बार काउंसिल को आवेदन दिया गया । जिस पर बार काउंसिल ने जरूरतमंद 522 अधिवक्ताओं को राहत राशि स्वरूप ₹2000 अनुदानित किया जो राशि जिला वकील संघ समस्तीपुर के द्वारा उन सभी 522 अधिवक्ताओं के खाते में 2000 रुपया स्थानांतरित कर दिया गया। राशि प्राप्त हो जा

जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज

Image
  जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में किया गया डॉक्टर की टीम नियुक्त घर घर करेंगे इलाज रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट          बाढ़ग्रस्त इलाकों में चिकित्सीय इलाज की व्यवस्था समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त, 2020 ) । जिलाधिकारी समस्तीपुर के आदेश से रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ द्वारा डॉक्टर की टीम नियुक्त कर जिले में बाढ़ प्रभावित उन सभी गाँव में जहां आवागमन बाधित है वहां  एनडीआरएफ की नाँव से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की  टीम द्वारा बीमार लोगो एवम पशुओं का इलाज घर घर जा कर किया जा रहा है । ऐसे समय में जब लोगो को अपने घरों से शहर तक पहुंचना बाढ़ एवम कोरोना के कारण  मुश्किल हो रहा है ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा किया गया यह पहल लोगो को काफी फायदा पहुंचा रहा है तथा उनका यह भी कहना है कि  जब तक सड़क मार्ग तैयार नही होता तब तक लोगो को स्वास्थ्य सुविधा घर घर एनडीआरएफ की नाँव से डॉक्टर की टीम देती रहेगी ।   इसी क्रम में एनडीआरएफ के निरीक्षक राजन कुमार तथा डॉ मो. फूल हसन चिकित्सा पदाधिकारी की ट

किसानों ने किया जिलाधिकारी से किसान फसल क्षति मुवावजा देने की मांग

Image
  किसानों ने किया जिलाधिकारी से किसान फसल क्षति मुवावजा देने की मांग जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2020 )। राजद पंचायती राज के प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्य नारायण यादव समेत सैकड़ों किसानो ने जिलाधिकारी डॉ एस एम त्याग राजन को किसानों को फसल क्षति मुआवजा भुगतान करने के लिए आवेदन सौपा है । श्री यादव ने आरोप लगाया है कि बहेरी प्रखंड के अटहर उत्तरी और अटहर दक्षिणी पंचायत का फसल क्षति मुआवजा जिला कृषि पदाधिकारी और बहेरी प्रखंड विकास पदाधिकारी किसानो को भुगतान नही कर रहे हैं । वहीं वर्ष 2018 - 19 मेंं ओलावृष्टी से 90% रबी फसल का नुकसान हुआ था जिस भुगतान से हम किसानो को अभी तक वंचित रखा गया है, बार बार कहने के बाद भी हर बार एक सप्ताह मे भुगतान हो जाने का आश्वासन देते रहे लेकिन भुगतान नही किये है। उन्होने आवेदन मे लिखा है कि जिलाधिकारी  पे हमलोग को पूर्णतः विश्वास है कि हम किसानो को भुगतान वो अविलंब करवाने का काम करेंगे।इस  अवसर पर पुर्व मुखिया रामचन्द्र यादव,पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव, पूर्व जिप सदस्य सह राजद नेता बीरेन्द्र कु