Posts

गैरमजरूआ आम जमीन में जबरदस्ती घर बनाने पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को ग्रामीण ने दिया आवेदन

Image
  गैरमजरूआ आम जमीन में जबरदस्ती घर बनाने पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को ग्रामीण ने दिया आवेदन  जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपीन कुमार यादव की रिपोर्ट                                             आवेदक रणवीर कुमार  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अप्रैल, 2021 ) ।  समस्तीपुर जिले के रणवीर कुमार दुधपुरा निवासी ने गैरमजरूआ आम जमीन में जबरदस्ती घर बनाने पर रोक लगाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को दिया आवेदन । उपरोक्त आवेदन में प्रार्थी ने कहा है की  रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा  पंचायत के  वार्ड नंबर 07 में  गैरमजरूआ जमीन करीब 11 कट्ठा 15 धुर परती जमीन है । उक्त जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने के लिए स्थानीय लोगों ने जमीन को चयनित किया है । लेकिन गांव के ही राजकुमार दास उक्त भूमि पर जबरन घर बना रहा है । उक्त जमीन का खाता नंबर 385, पुराना खाता नंबर 666, खेसरा नंबर 786 पुराना, खेसरा नया 1153, रकबा 11 कट्ठा 05 धूर जमीन बताया जा रहा है । इसकी  जानकारी ग्रामीणों ने  पूर्व में अंचलाधिकारी हसनपुर को आवेदन के

घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स...... एन्टी एजिंग फेस मास्क

Image
  घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स......              एन्टी एजिंग फेस मास्क जनक्रांति कार्यालय से ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा              एण्टी एजिंग फेस मास्क घरेलू टिप्स ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा  ब्यूटी केयर डेस्क ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26अप्रैल, 2021)।  30 के पार अधिकतर महिलाओं को फाइन लाइंस की परेशानी से गुजरना पड़ता है। अगर आप ऐसा नहीं चाहती हैं, तो अपने चेहरे पर आज से ही ये बनाना पैक लगाना सुरु कर दे । चेहरे पर ये मास्क लगाने से फाइन लाइंस की समस्या कम होती है। आइए जानते हैं बनाना मास्क बनाने की विधि क्या है और इसे स्किन पर लगाने से होने वाले फायदे?बनाना मास्क तैयार करने के लिए  सामग्री , पका केला  1 शहद 1 चम्मच दही 2 चम्मच सबसे पहले केले को अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें दही और शहद को मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद ब्रश की मदद से इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ब्रश के बदले आप उंगलियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। करीब 20 मिनट तक इसे सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।  इस मास्क के फायदे इस मास्क से आपके स्किन के

जानवर भी नहीं खाएगा वैसा गेहूं एफसीआई गोदाम से दिया गया डीलर को, बोरा खुलते ही उपभोक्ता रह गये हक्का-बक्का- सुरेन्द्र

Image
  जानवर भी नहीं खाएगा वैसा गेहूं एफसीआई गोदाम से दिया गया डीलर को, बोरा खुलते ही उपभोक्ता रह गये हक्का-बक्का- सुरेन्द्र मामले की गुप्त जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो वरना आंदोलन- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अप्रैल 2021)। समस्तीपुर  जिला के ताजपुर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली से राशन लेने आये उपभोक्ता उस समय हक्का-बक्का रह गये जब एफसीआई गोदाम से डीलर को मिला गेहूं का बोरा खोला गया. बोरा में गेहूं कम और कंकड़-पत्थर ज्यादा थे, उसमें भी छोटे- छोटे नहीं, कंकड़- पत्थर का आकार 25, 50, 100 ग्राम से लेकर करीब 2 किलो तक. देखने से कुछ कंकड़ सड़क ढ़ालने वाले प्रतीत होते हैं तो कुछ रेलवे लाईन वगैरह के बगल में डालने वाले पत्थर लगते हैं, वो भी एक- दो डीलर के यहाँ नहीं बल्कि प्रखण्ड के कई डीलरों के यहाँ, वो भी एक- दो बोरा में नहीं बल्कि दर्जनों बोरा में. नाम नहीं बताने के शर्त पर एक डीलर ने बताया कि बोरा ताजपुर के एफसीआई के गोदाम से दिया गया है। इससे पहले भी इस तरह का गेहूं- चावल कई बार दिया गया है. विरोध करने पर सुधार भी होता

👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈

Image
  👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋आजका दिन मंगलमय हो..🙋🌹🙏🏿👈 👉🙏🏿🌹🙋📚मिथिला क्षेत्रीय पंचांग..📚🙋🌹🙏🏿👈 जनक्रान्ति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की ज्योतिषीय गणना पर आधारित उपरोक्त्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अप्रैल, 2021 )। पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते हैं कि चंद्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज के दिन क्या कहता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री जी से जानिए आजका कैसा रहेगा आपका भविष्य ..✍️👉👇 नोट - 25 अप्रैल 2021 का राशि फल अस्वस्था के कारण हम आप सभी के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाएं इसके लिए क्षमा चाहता हूं।         👉🙏🏿🌹📖 मिथिला क्षेत्रीय पंचांग.. 📖🌹🙏🏿👈 तिथि : 26 अप्रैल 2021, रोज:सोमवार। चैत्र मास, शुक्ल पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, उत्तरायण, उत्तर गोल:, बसंत ऋतु, दक्षिणे काल:, 🌹🌞🌹 चतुर्दशी तिथि दि 11:54 तक, उपरांत पूर्णिमा तिथि आरंभ। चित्रा नक्षत्र रा 11:11 तक, उ

ताजपुर लूट कांड के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  ताजपुर लूट कांड के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार   जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट            हथियार के साथ कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के ताजपुर में हुऐ लूटकांड सहित कई कांडों में संलिप्त कुख्यात अपराधी राहुल कुमार को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के इनकम टैक्स ऑफिस ताजपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि ताजपुर में 13 अप्रैल को लूट कांड की घटना को अंजाम दिया। वही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख से फाइनेंस कंपनी से तीन लाख की लूट की थी। पुलिस लगातार इस अपराधी की तलाश कर रही थी। पुलिस द्वारा एक टीम गठन कर तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी समस्तीपुर जिला के अलावा अन्य जिले वैशाली का रहने वाला राहुल कुमार एक कुख्यात अपराधी है कई कांडों में सम्मिलित है। इतना ही नहीं यह कई कांडों का वांटेड भी है। पुलिस ने लोडेड देस

घरेलू नुस्खा ब्यूटी टिप्स ..... गोल्ड फेसियल घर पर ही आप सोने जैसा निखार और ग्लो आसानी से पा सकती हैं : ब्यूटीशियन दीपा

Image
  घरेलू ब्यूटी टिप्स नुस्खा..... गोल्ड फेसियल  घर पर ही आप सोने जैसा निखार और ग्लो आसानी से पा सकती हैं : ब्यूटीशियन दीपा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                             फाईल फोटो : ब्यूटीशियन दीपा सिन्हा  समाचार डेस्क ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २५ अप्रैल २०२१ ) !  कोई भी खास मौका हो और आपको खूबसूरत दिखना हो, तो आपके कदम पार्लर की तरफ ही भागते हैं। जबकि घर पर ही आप सोने जैसा निखार और ग्लो आसानी से पा सकती हैं। पार्लर में हजारों रुपये खर्च करने के बाद आपकी त्वचा पर सैकड़ों तरह के केमिकल लगा दिए जाते हैं, जिससे त्वचा पर थोड़े समय के लिए ग्लो तो आ जाता है, लेकिन त्वचा का भीतर से बुरा हाल हो जाता है। रिसर्च बताती हैं कि केमिकल प्रोडक्ट्स के ज्यादा प्रयोग से चेहरे की त्वचा जल्दी लटकने लगती है और बुढ़ापे के लक्षण समय से पहले चेहरे पर दिखने लगते हैं। फेशियल में सबसे ज्यादा पॉपुलर है गोल्डेन फेशियल, क्योंकि इसके रिजल्ट्स अन्य फेशियल के मुकाबले ज्यादा बेहतर होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर ही आप अपने किचन में मौजूद चीजों का प्रयोग करके पार्लर जैसा गोल्ड फेशि

टैंपू एवं मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की हुई मौत

Image
  टैंपू एवं मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की हुई मौत जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट               सड़क दुर्घटना में हुई 35 वर्षीय नवयुवक की मौत  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अप्रैल,2021 ) ।  समस्तीपुर जिला के रोसरा अनुमंडल अंतर्गत पांचोपुर चोरा पोखर के समीप टेंपो एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में दुधपुरा निवासी रंजीत शर्मा उम्र 35 वर्ष की हुई दर्दनाक मौत ब्रेन में चोट लगने से हुई मौत ।  मौके पर पहुंची रोसरा थाना शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट शव को अंतपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल भेज दिया गया ।  जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।