Posts

एसबीआई कृषि विकास बैंक में हुई चोरी, रूपये की जगह कागजात से भरा बक्शा ही उठा ले गए चोर

Image
  एसबीआई कृषि विकास बैंक में हुई चोरी, रूपये की जगह कागजात से भरा बक्शा ही उठा ले गए चोर जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट कृषि विकास बैंक एसबीआई शाखा में हुई बक्से की चोरी समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर, 2021) । समस्तीपुर ज़िले के एसबीआई की कृषि विकास शाखा हसनपुर में चोरों ने खिड़की तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। चोर रुपये तो नहीं ले जा सके, लेकिन कागजात से भरा एक बक्शा उठा ले गये।चोरी की इस घटना की जानकारी बैंक के अधिकारियों को उस समय हुई जब सोमवार को बैंक खुलने के बाद कागजात वाला बक्शा गायब पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त बक्शा को बैंक के पास से ही बरामद कर लिया है। बक्सा में पुराने कागजात, पासबुक आदि थे। पुलिस को जांच के दौरान बैंक से सटे एक स्थल से बक्सा एवं हथौड़ा मिला।इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बावत बैंक प्रबंधक तरुण कुमार ने बताया कि सोमवार को जब बैंक खुला, तो देखा गया कि एक बक्सा गायब है। वहीं खिड़की का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने आशंका जतायी कि

समस्तीपुर में अवैध चावल लोड पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त, चालक को लिया हिरासत में

Image
  समस्तीपुर में अवैध चावल लोड पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त, चालक को लिया हिरासत में जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट सरकारी चावल लदा पिकअप भान को पुलिस ने किया जब्त समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर, 2021 ) । समस्तीपुर ज़िले के मोहिउद्दीननगर थाने की करीमनगर पंचायत में चावल कालाबाजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चावल से लदी पिकअप वैन को जब्त करते हुए चालक गावस्कर पासवान को हिरासत में ले लिया। एसडीओ मो. जफर आलम के निर्देश पर जांच को पहुंचे एमओ मुकेश कुमार ने इस पंचायत के अवैध कारोबारी सचिन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। किसी डीलर की चावल होने की आशंका पर एमओ के द्वारा उक्त पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की भी जांच पड़ताल की गई। जहां पॉश मशीन के अनुसार सभी डीलरों का भंडार सत्यापन के क्रम में सही पाया गया।ग्रामीणों ने ही पुलिस को यह सूचना दी थी कि उक्त चावल पंचायत के एक डीलर के द्वारा खुलेआम बेचा जा रहा है। इसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने चावल से लदी पिकअप वैन के साथ उसके चालक को हिरासत में ले लिया।

✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈 👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉🙏🏿🌹 आजका दिन मंगलमय हो..🌹🙏🏿👈        👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈 जनक्रांति कार्यालय से ज्योतिष पंकज झा शास्त्री की रिपोर्ट ✍️👉👀मिथिला क्षेत्रीय पंचांग👀🌹🙏🏿👈 पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर,2021) । तिथि : 29 सितंबर 2021, रोज  : बुधवार। आश्विन मास, कृष्ण पक्ष। विक्रम संवत् 2078, शक संवत 1943, दक्षिणायन, उत्तर गोल:, शरद ऋतु, उत्तरे काल:, 🌹🌞🌹 अष्टमी तिथि संध्या 05:04 तक, उपरांत नवमी तिथि आरंभ। आर्द्रा नक्षत्र रा 09:27 तक, उपरांत पुनर्वसु नक्षत्र आरंभ। चंद्रमा मिथुन राशि में अहोरात्र। सूर्योदय 06:04, सूर्यास्त 05:56, दिन का राहू काल - दि 09:02 से 10:32 तक, इसके बाद दि 12:02 से 01:31 तक। 🌹🌎🌹 आज - जितिया व्रत का पारण संध्या 05:04 के उपरांत, अष्टमी एकोदिष्ट। 👉🏻 उपरोक्त मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार संक्षिप्त विवरण। 🌹🙏🌹 पंकज झा शास्त्री 9576281913 के द्वारा जानते है कि चन्द्र राशि आधारित पुकार नाम अनुसार राशियों का संभावित बोलचाल आज क्या क

मुसरीघरारी थाना के गल्ला व्यवसायी हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन,हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
  मुसरीघरारी थाना के गल्ला व्यवसायी हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन,हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को किया गिरफ्तार जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट सदर पुलिस उपाधीक्षक मो० सेहबान हबीन फखरी प्रेस वार्ता में किया मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुऐ हत्याकांड मामले का खुलासा   समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग स्थित शुक्र पेठिया के नजदीक  हुई हत्या एवं पूर्व से मांगी जा रही रंगदारी काण्डों का उद्भेदन एवं काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशन में मो० सेहबान हबीन फखरी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर समस्तीपुर के नेतृत्व में जिला स्तर पर एक SIT टीम का गठन किया गया । SIT टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय / तकनीकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर किराना व्यवसायी हत्या की घटना से संबंधित तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही साथ गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से व्यवसायी से रंगदारी

भाजपा ने कायस्थ समाज को दिया फिर धोखा, मंत्री मंडल विस्तार में भी किया दरकिनार - सचिन श्रीवास्तव

Image
  भाजपा ने कायस्थ समाज को दिया फिर धोखा, मंत्री मंडल विस्तार में भी किया दरकिनार - सचिन श्रीवास्तव जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा योगी सरकार और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर बीजेपी के प्रति समर्पित कायस्थ विधायकों एवं नेताओ को नहीं दिया सम्मान : अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद्  लखनऊ,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2021 )। अखिल भारतीय कायस्थ महापरिषद् भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन कुमार श्रीवास्तव ने योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर एक बयान जारी कर कायस्थ समाज के असंतोष को व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर बीजेपी के प्रति समर्पित कायस्थ विधायकों एवं नेताओ को सम्मान नहीं दिया। इस अवसर पर आगे उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज के नेताओ में फ़ूट का फायदा बीजेपी उठा रही है। यही कारण है कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी में कायस्थ समाज को उतना प्रतिनिधित्व नहीं मिला जिसके वो हकदार है। बीजेपी के कायस्थ नेताओ को ये समझना चाहिए कि आप अपने समाज के लोगों को साथ लेकर नहीं चलेंगे तब तक आ

✍️👉🙏🏿🌹ज्योतिष शास्त्र पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈 👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈

Image
  ✍️👉🙏🏿🌹ज्योतिष शास्त्र पंचांग अनुसार आजका राशिफल..🌹🙏🏿 👈         👉✍️📖आजका राशिफल...📖🌹🙏🏿👈 जनक्रांति कार्यालय से नागेंद्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट              ✍️👉👀ज्योतिष शास्त्र पंचांग👀🌹🙏🏿👈 पटना/दरभंगा/मधुबनी/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2021 ) ।  तिथि 28 सितम्बर 2021 दिन - मंगलवार विक्रम संवत - 2078 ( इंडिया 2077) शक संवत -1943 अयन - दक्षिणायन ऋतु - शरद मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद) पक्ष - कृष्ण तिथि - सप्तमी शाम 06:16 तक तत्पश्चात अष्टमी नक्षत्र - मृगशिरा रात्रि 08:44 तक तत्पश्चात आर्द्रा योग - व्यतिपात शाम 05:51 तक तत्पश्चात वरीयान् राहुकाल - शाम 03:29 से शाम  04:59 तक सूर्योदय - 06:30 सूर्यास्त - 18:28 दिशाशूल - उत्तर दिशा में व्रत पर्व विवरण - सप्तमी का श्राद्ध, महालक्ष्मी व्रत समाप्त* विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा  शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) ।      ✍️👉📖 🌹 आज का राशिफल🌹 📖👈 🐐🐂💏💮🐅👩 01.मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू,

अन्ध्रा बड़ चौक से सहदेई बुजुर्ग मुख्यालय तक जाने में जन मानस जान पर खेल कर जाने को हैं मजबूर, क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रशासन है मौन

Image
  अन्ध्रा बड़ चौक से सहदेई बुजुर्ग मुख्यालय तक जाने में जन मानस जान पर खेल कर जाने को हैं मजबूर, क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रशासन है मौन पानी के जमाव व बहाव से सड़क मार्ग दो फांक में विभक्त है जिस सड़क मार्ग में घूटने से उपर बह रहा है पानी फिर भी लोग चलने पर है मजबूर क्योंकि मुख्यतः एक मात्र सीधी सड़क मार्ग है जो सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय के मुख्यालय तक जाती हैं । जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 सितंबर, 2021 ) । बिहार के वैशाली जिलान्तर्गत सहदेई बुजूर्ग प्रखंड के ग्रामीणों को अंध्रा बड़ चौक से लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय या अपने घर से बाहर निकल कर आने जाने में घूटने भर पानी से होकर गुजरने पर महीनों से मजबूर बने हुऐ हैं । बताते हैं कि पानी के जमाव व बहाव से सड़क मार्ग दो फांक में विभक्त है जिस सड़क मार्ग में घूटने से उपर बह रहा है पानी फिर भी लोग चलने पर मजबूर बने हुऐ है। क्योंकि मुख्यतः एक मात्र सीधी सड़क मार्ग है जो सहदेई बुजुर्ग प्रखंड कार्यालय के मुख्यालय तक जाती हैं । और आसपास के गांव को जोड़ती है । लेकिन स्थानीय प्रखंड प्