Posts

पांच दिवसीय श्रम कानून क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्म सफलतापूर्वक हुआ संपंन्न

Image
  पांच दिवसीय श्रम कानून क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्म सफलतापूर्वक हुआ संपंन्न जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पांच दिवसीय श्रम कानून क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुऐ समस्तीपुर से अनेकों एनजीओ संगठन सचिव  हुए सम्मानित नई दिल्ली(भारत.जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटीन कार्यालय 24, मई 2024))! श्रम मंत्रालय भारत सरकार की संस्थान वी. वी. गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान, नोएडा में  20-24 मई, 2024 को आयोजित पांच दिवसीय श्रम कानून क्षमता विकास प्रशिक्षण समाप्त हुआ. बिहार एन.जी.ओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार 'बबलू', कविता मुखारिया, जे.के. यादव अरविंद कुमार, सत्यजीत फाउंडेशन के सचिव विजय कुमार सुमन, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र,के संगीता कुमारी, अमृता प्रीतम, कौशल कुमार और सुवंश कुमार ठाकुर को प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रमाण पत्र प्रदान कर संस्थान के कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं कोर्स डायरेक्टर शशि बाला के द्वारा सम्मानित किया गया. बताते चले कि इस प्रशिक्षण में पूरे देश के 40 सामाजिक संगठन के प्रतिभागी भाग ले रहे थे. प्रशिक्षण से लाभान्वित

ब्रैकिंग न्यूज - होटल कल्पतरु में गैंगरेप की कोशिश हुआ नाकाम मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस

  ब्रैकिंग न्यूज - होटल कल्पतरु में गैंगरेप की कोशिश हुआ नाकाम मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई 2024 )। विश्वत सूत्रों से प्राप्त सूचंनानुसार काशीपुर लखना चौक के निकट तिरहुत अकादमी रोड में संचालित होटल कल्पतरु रेस्टोरेंट के  केबिन रुम में एक लड़की के साथ गैंगरेप कि कोशिश हुआ नाकाम । सूत्रों के अनुसार लड़की ने मौका देखकर बुलाई 112 पुलिस सेवा गाड़ी। पुलिस के चंगुल में फंसा 04-05 नवयुवक पुलिस मामले की लीपापोती करने में प्रबंधक के साथ लगी । समाचार विवरण आते ही ,,,, ,#जनक्रांति_हिन्दी_न्युज_बुलेटीन समस्तीपुर

रेलवे कर्मचारियों के बीच जागरूकता अभियान ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा चलाया गया

Image
  रेलवे कर्मचारियों के बीच जागरूकता अभियान ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा चलाया गया जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट जागरूकता अभियान के माध्यम से 18 मार्च 2024 को समस्तीपुर के रेलवे सामुदायिक भवन में होनेवाली विशाल पुरानी पेंशन बहाली जन-कन्वेंशन में शामिल होने की गई अपील जनकपुर रोड,बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 मार्च 2024 ) ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा स्थानीय जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कर्मचारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमे कर्मचारियों से 18 मार्च 2024 को समस्तीपुर के रेलवे सामुदायिक भवन में होनेवाले विशाल पुरानी पेंशन बहाली जन-कन्वेंशन में शामिल होने की अपील की गई । ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष संतोष पासवान के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने नारेवाजी करके NPS एवं निजीकरण का विरोध किया। विदित हो कि वर्ष-2004 में पुरानी पेंशन प्रणाली को बन्द करके नई पेंशन स्कीम यानी NPS की शुरुआत हुई थी। श्री संतोष पासवान ने बताया कि NPS जिसे अब नेशनल पेंशन स्कीम के नाम से जाना जाता है ,इसमे कर्मचारियों

कुड़ा-कचरा गिराकर मोतीपुर वार्ड-26 में आग लगाने से बनी अगलगी होने की आशंका - सुरेंद्र

Image
  कुड़ा-कचरा गिराकर मोतीपुर वार्ड-26 में आग लगाने से बनी अगलगी होने की आशंका - सुरेंद्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट कुड़ा-कचरा जलने से उठने वाली धुंआ से स्थानीय निवासी सहित स्कूली बच्चे,राहगीर हो रहे परेशान ताजपुर नगर परिषद डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था कर कूड़ा-कचरा एकत्र कर डालें अन्यथा किया जाएगा आंदोलन- ललन दास समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  9 मार्च 2024 ) समस्तीपुर जिले के ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड-26 स्थित अमर सिंह स्थान से पश्चिम निचली जमीन में कूड़ा का ढ़ेर लगाकर इसमें आग लगा देने से तेज हवा में उड़ रहे चिंगारी से अगलगी की संभावना से स्थानीय निवासी डरे सहमें नजर आ रहें हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बाबजूद नगर प्रशासन की मनमानीपूर्ण रवैया जारी है। अगर इस पर रोक नहीं लगाया जाता है तो भाकपा माले स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगी।   उपरोक्त बातें शनिवार को लोगों से मिल रही शिकायत के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्र भ्रमण के बाद भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं किसान नेता ललन दास ने प्रेस से कहा। नेताद्वय ने

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

Image
  महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर  ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के जोनल जॉइंट सेक्रेटरी के द्वारा रेलवे बोर्ड चेयरमैन को भेजा गया त्राहिमाम पत्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के जोनल जॉइंट सेक्रेट्री श्री रतनेश वर्मा ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन श्रीमति जया वर्मा के पास पांच सूत्री मांग पत्र भेजकर माँग की समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 फरवरी, 2024)। इस वर्ष 2024 में दिनांक-22 जनवरी  से 06  फरवरी तक कुल सोलह दिनों में ही पूरे भारतीय रेल में छह (06) सिग्नल स्टाफ कार्य करते हुए ट्रेन से कटकर रन-ओवर हो गए। सिग्नल-कर्मचारियों पर काम का बोझ, आठ घंटे ड्यूटी रोस्टर लागू न होना,नीन्द में काम करना, अधिकारियों द्वारा चार्ज- शीट,सस्पेंशन का डर आदि से कर्मचारी अपने ड्यूटी के प्रति इतना व्यस्त हो जाते हैं कि सतर्कता पर ध्यान नहीं दे पाते और रण ओवर की घटनाएं हो जाती है।  यदि रेलवे में सिग्नल- कर्मचारी का पर्याप्त संख्या होता तो एक व्यक्ति को सतर्कता पर लगाया जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

वीरों के वीर इंडियन पार्टी' ने मनाया पहला स्थापना दिवस , प्रथम चरण में बिहार के 9 लोकसभा के सांसद उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा की

Image
  वीरों के वीर इंडियन पार्टी' ने मनाया पहला स्थापना दिवस , प्रथम चरण में बिहार के 9 लोकसभा के सांसद  उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा की " जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट वीरों के वीर इंडियन पार्टी के सभी उम्मीदवार रिटायर्ड फौजी,जनता -जनार्दन के सहयोग और समर्थन का हमें पूरा विश्वास" : शैलेश कुमार सिंह . पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 फरवरी, 2024 )। समस्तीपुर शहर के पंजाबी कॉलोनी में वीरों के वीर इंडियन पार्टी ' के जिलाध्यक्ष रौशन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मुद्दें पर सदस्यों के बीच विस्तृत चर्चा हुई । कार्यक्रम का संचालन उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद उम्मीदवार शैलेश कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष रौशन चौधरी ने कहा कि आज पार्टी  का पहला स्थापना दिवस है और ये सुखद संयोग है कि आज माँ सरस्वती की आराधना का शुभ दिन भी है । ऐसे शुभ दिन में किये गये कार्य का फल भी शुभ ही होता है । आगे बैठक को संबोधित करते हुए श्री  शैलेश सिंह ने 'वीरों के वीर इंडियन पार्टी

नेपाल सरकार के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन 19 फरवरी 24 तक किया गया आयोजन

Image
  नेपाल सरकार के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन 19 फरवरी 24 तक किया गया आयोजन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बिहार के समस्तीपुर से एनजीओ संघ के प्रदेश सचिव संजय कुमार बबलू होंगे शामिल समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 फरवरी, 2024 । नेपाल देश के राजधानी काठमाडु में अगामी 15 फरवरी से 19 फरवरी 24 तक नेपाल सरकार के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में  समस्तीपुर जिले दूधपुरा निवासी  एन.जी.ओ. संघ बिहार सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव वरीय अधिवक्ता संजय कुमार बबलू को नेपाल सरकार ने आमंत्रित किया है।  राष्ट्रीय युवा योजना के अनुशंसा पर नेपाल सरकार के द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में इनका चयन किया गया है 13 फरवरी को श्री संजय रक्सौल के लिए समस्तीपुर से रवाना होंगे पुनः 14 फरवरी को सुबह पूरे विश्व से आए सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी के साथ वीरगंज बॉर्डर पार  करने के उपरांत 9 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए परवानीपुर  तक पहुंचेंगे और वहां से काठमांडू के लिए रवाना होंगे |15 से 19 फरवरी 2024 तक पूरे विश्व स