वीरों के वीर इंडियन पार्टी' ने मनाया पहला स्थापना दिवस , प्रथम चरण में बिहार के 9 लोकसभा के सांसद उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा की

 वीरों के वीर इंडियन पार्टी' ने मनाया पहला स्थापना दिवस , प्रथम चरण में बिहार के 9 लोकसभा के सांसद  उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा की


"जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


वीरों के वीर इंडियन पार्टी के सभी उम्मीदवार रिटायर्ड फौजी,जनता -जनार्दन के सहयोग और समर्थन का हमें पूरा विश्वास" : शैलेश कुमार सिंह .

पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 फरवरी, 2024 )। समस्तीपुर शहर के पंजाबी कॉलोनी में वीरों के वीर इंडियन पार्टी ' के जिलाध्यक्ष रौशन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मुद्दें पर सदस्यों के बीच विस्तृत चर्चा हुई । कार्यक्रम का संचालन उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद उम्मीदवार शैलेश कुमार सिंह ने किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष रौशन चौधरी ने कहा कि आज पार्टी  का पहला स्थापना दिवस है और ये सुखद संयोग है कि आज माँ सरस्वती की आराधना का शुभ दिन भी है । ऐसे शुभ दिन में किये गये कार्य का फल भी शुभ ही होता है । आगे बैठक को संबोधित करते हुए श्री  शैलेश सिंह ने 'वीरों के वीर इंडियन पार्टी ' के औचित्य पर पूर्ण प्रकाश डाला । श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी पार्टी ने देश के तमाम लोकसभा सीटों (543) पर रिटायर्ड फौजी को उतारने की हिम्मत दिखाई है । '

वीरों की वीर इंडियन पार्टी' का ये मानना है कि फ़ौजियों ने देश को अपना गोल्डन समय दिया है और ये फ़ौजी ही देश का गोल्डन समय ला सकते हैं । उन्होंने आगे कहा कि 'वीरों की वीर इंडियन पार्टी 'और देश के तमाम लोगों का ये मानना है कि फ़ौजी जवान शत- प्रतिशत ईमानदार , कर्तव्यनिष्ठ , देशभक्त और भ्रष्टाचार मुक्त होते है और सेवा निवृत्ति के पश्चात भी वर्तमान लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा करने में सक्षम होते हैं । श्री शैलेश ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में वीरों के वीर इंडियन पार्टी पूरे देश में मजबूती से लड़ेगी और  ये हम सब समस्तीपुर जिलावासियों का सौभाग्य है कि 'वीरों के वीर इंडियन पार्टी ' ने आपका भाई , साथी , सहयोगी और समस्तीपुर प्रधान डाकघर के जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को लोकसभा सांसद उम्मीदवार बनाया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्टी के सिद्धांत , नीति कार्यक्रम के आधार पर उजियारपुर की जनता - जनार्दन हमें अपना अपार समर्थन और सहयोग देगी ।


कार्यक्रम के अंत में पार्टी के जिला अध्यक्ष रौशन चौधरी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी भाई बोदर जी के द्वारा प्रथम चरण में बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से 9 (नौ ) लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की जारी की गई प्रथम सूची की जानकारी उपस्थित लोगों की दी । जिस सूची में सर्व प्रथम - 1. वाल्मीकिनगर (01) श्री वीरेंद्र कुमार जायसवाल जी (रिटायर्ड फौजी).
2. पश्चिमी चंपारण (02) श्री संजय कुमार जी (रिटायर्ड फौजी).
3. पूर्वी चंपारण (03) श्री नवल किशोर प्रसाद जी (रिटायर्ड फौजी).
4. शिवहर (04) श्री सुधीर कुमार सिंह जी (रिटायर्ड फौजी).
5. सुपौल (08) श्री राजकुमार यादव जी (रिटायर्ड फौजी).
6. अररिया (09) श्री जितेंद्र कुमार मल्लिक जी (रिटायर्ड फौजी).
7. उजियारपुर (22) श्री शैलेश कुमार सिंह जी (रिटायर्ड फौजी).
8. नालंदा (29) श्री विमलेश कुमार जी (रिटायर्ड फौजी).
9. बक्सर (33) श्री नागेंद्र शेखर सिंह जी (रिटायर्ड फौजी) को पार्टी उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया ।
उपरोक्त जानकारी वीरों के वीर इंडियन पार्टी के  जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित