Skip to main content
'' संवेदन हीन हैं सरकार, रालोसपा आपके द्वार'' कार्यक्रम के तहत चौथे दिन भी रालोसपा जिलाध्यक्ष ने किया 05 लोगों से किया भिक्षाटन
'' संवेदन हीन हैं सरकार, रालोसपा आपके द्वार'' कार्यक्रम के तहत चौथे दिन भी रालोसपा जिलाध्यक्ष ने किया 05 लोगों से किया भिक्षाटन
रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा के साथ जिला सचिव रंजीत कुमार
राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अप्रैल,20 ) । '' संवेदन हीन हैं सरकार, रालोसपा आपके द्वार'' कार्यक्रम के तहत चौथे दिन भी रालोसपा जिलाध्यक्ष ने किया 05 लोगों से किया भिक्षाटन ।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा के द्वारा चौथा और अंतिम दिन भिक्षाटन कार्यक्रम समस्तीपुर काशीपुर शहर में विभिन्न 05 लोगों के यहाँ जाकर किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी का आह्वान आज तक ही था।
पाटीॅ के जिला के सभी पदाधिकारी गण ने अपने - अपने क्षेत्र में अपने पास के 5 विभिन्न लोगों के यहाँ जाकर भिक्षाटन किये हैं । दिनांक - 01 मई 2020 को मजदूर दिवस के अवसर पर गरीब, लाचार, वेसहारा, वृद्ध, महिला, मजदूर सभी वर्ग के लोगों को सहयोग करने के लिए, इस संकट की घड़ी में पाटीॅ लोगों के साथ हैं। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर
विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार संवेदन हीन हैं। जिस कारण आज कोविड -19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोग शिकार हो रहे है।
इस महामारी के दौर से वचने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेश का पालन, घर में रहे, सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहे। साथ में नगर अध्यक्ष समस्तीपुर राम कुमार, इनद्रजीत कुमार इत्यादि मौजूद थे। उपयुक्त जानकारी रालोसपा राज्य परिषद सदस्य सह जिला सचिव रंजीत कुमार के द्वारा पत्रकारों को दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
Comments