कोटा से बिहारी छात्रों की वापसी के किऐ गए प्रयास के सार्थक परिणाम आने से एण्टीकरप्सन फोरम के खगड़िया अध्यक्ष ने युवाओं ने दिया केन्द्र सरकार बधाई
कोटा से बिहारी छात्रों की वापसी के किऐ गए प्रयास के सार्थक परिणाम आने से एण्टीकरप्सन फोरम के खगड़िया अध्यक्ष ने युवाओं ने दिया केन्द्र सरकार बधाई
एण्टीकरप्सन फोरम जिलाध्यक्ष अनील कुमार यादव
राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मई, 2020 ) । कोटा से बिहारी छात्रों की वापसी के किऐ गए प्रयास के सार्थक परिणाम आने से एण्टीकरप्सन फोरम के खगड़िया अध्यक्ष ने युवाओं ने दिया केन्द्र सरकार बधाई । प्रेस के माध्यम से युवा समाजसेवी एण्टीकरप्सन फोरम के खगड़िया जिलाध्यक्ष अनील कुमार यादव ने केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार के साथ साथ अन्य राजनीतिक दल जो इस पुणित कार्य में बढ़ चढ़ कर अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है उन सभी को तहेदिल से बधाई देते हुए तमाम युवाओं को संवोधित करते हुऐ कहा है की आप सभी युवा भाइयों कोटा में फँसे छात्रों एवं मज़दूर भाइयों के सकुशल वापसी हेतु जो लड़ाई हम लोग बिहार में शुरू किया था। आज इसका परिणाम सामने दिख रहा है । भारत सरकार भी युवाओं के सामने नतमस्तक हो गई है। केंद्र_सरकार द्वारा यह अनुमति दे दी गई है की कोटा में फसें बिहारी छात्रों और दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, पर्यटकों और अन्य लोगों की सकुशल घर वापसी के लिए शर्तों के साथ वापस लाया जाए। इसके लिए इन्होंने केंद्र सरकार को बिहार के छात्रों और अभिभावकों के तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि अब बिहार के मुखिया Nitish Kumar के साथ ही उप मुखिया Sushil Kumar Modi जी अपना कर्तव्य कहाँ तक निभा पाऐंगे या नहीं ऐ देखना लाजिमी बन गया है । उपयुक्त वक्तव्य एण्टीकरप्सन फोरम के जिलाध्यक्ष अनील कुमार यादव ने वाट्सएप के माध्यम से कार्यालय को दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रसारित ।
Published by Rajesh kumar verma
Email ID anilkumarjune54@gmail.com
Contact number 9162398395
Comments