सिंघिया प्रखंड के लिए गर्व की बनी बात... दशम वर्ग की परीक्षा में राज्य स्तर पर 10th rank, जिला स्तर पर 4th rank एवं प्रखंड स्तर पर 1st rank लाने वाले सिंघिया प्रखंड के बेहट ग्राम निवासी किसान रामाकांत यादव के पुत्र शुभम प्रकाश को शुभकामनाओं की लगी बौछार

सिंघिया प्रखंड के लिए गर्व की बनी बात...

दशम वर्ग की परीक्षा में  राज्य स्तर पर 10th rank,  जिला स्तर पर 4th rank एवं प्रखंड स्तर पर 1st rank  लाने वाले सिंघिया प्रखंड के बेहट ग्राम निवासी किसान रामाकांत यादव के पुत्र शुभम प्रकाश को शुभकामनाओं की लगी बौछार

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 म ई,20 )। दशम वर्ग की परीक्षा में  राज्य स्तर पर 10th rank,  जिला स्तर पर 4th rank एवं प्रखंड स्तर पर 1st rank  लाने वाले सिंघिया प्रखंड के बेहट ग्राम निवासी किसान रामाकांत यादव के पुत्र शुभम प्रकाश को शुभकामनाओं की लगी बौछार । मालूम हो की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित दशम वर्ग की परीक्षा में  राज्य स्तर पर 10th rank,  जिला स्तर पर 4th rank एवं प्रखंड स्तर पर 1st rank  लाने वाले सिंघिया प्रखंड के बेहट ग्राम निवासी किसान रामाकांत यादव के पुत्र शुभम प्रकाश को भाजयुमो अध्यक्ष अंकित सिंह बिट्टू, प्रखंड के अनुभवी शिक्षक आशीष झा, भारत ज्ञान केंद्र के व्यवस्थापक मनीष कपूर रिक्की एवं युवा समाजसेवी नाज़िर खान के द्वारा उनके आवास पर जाकर पाग, माला एवं पाठ्य सामग्री से सम्मानित किया गया। शुभम प्रकाश के प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान लाने पर प्रखंड वासियों के साथ ही परिजनों में छाई खुशियों की लहर शुभकामनाओं की हुई बौछार । 
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट प्रकाशित ।
 Published by Rajesh kumar verma 

Comments