मारे गये मजदूरों को पीएम केयर फंड से 20 लाख मुआवजा दे मोदी सरकार- आशिफ होदा
मारे गये मजदूरों को पीएम केयर फंड से 20 लाख मुआवजा दे मोदी सरकार- आशिफ होदा
धरना पर बैठे भाकपा माले के नेतागण
पीएम केयर फंड से मजदूरों को घर पहुंचाने को लेकर माले ने दिया धरना
तमाम जरूरतमंदों को राशन व कार्ड दें सरकार- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह
राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटीन कार्यालय 05 मई,20 )। पीएम केयर फंड से तमाम मजदूरों को सकुशल घर पहुंचाने, तमाम मजदूरों को 10 हजार रू० भत्ता देने और काम की गारंटी करने, मारे गए मजदूरों को पीएम केयर फंड से 20 हजार रूपये मुआवजा देने, बिना राशन कार्ड वाले सहित सभी मजदूरों को 3 महीने का राशन देने, ओलावृष्टि से बर्बाद फसल का मुआवजा देने, केसीसी लोन माफ करने आदि की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड के मोतीपुर में वामदलों के राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले द्वारा किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया. राजदेव प्रसाद सिंह, विजय कुमार, शंकर सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय, माले जिला कमिटी सदस्य सह आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार आदि ने धरना को संबोधित किया । वहींकार्यकर्ता इस दौरान मांगों से संबंधित नारे लिखे प्लेकार्ड, झंडा, बैनर हाथ में लिए जोरदार नारेबाजी भी करते रहे । दूसरी ओर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिला सचिव आशिफ होदा के नेतृत्व में फाजिलपुर में लाकडाउन का पालन करते हुए धरना दिया गया. पंचायत समिति सदस्य नौशाद तौहिदी, मो० एजाज आदि मौके पर उपस्थित थे । अपने अध्यक्षीय भाषण में आशिफ होदा ने कहा कि यदि मांग पूरा नहीं किया गया तो लाकडाउन बाद बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. फतेहपुर, रामापुर महेशपुर, रहिमाबाद, बधौनी, कस्बे आहार, मानपुरा आदि पंचायतों में भी माले कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने घरों में धरना पर बैठने की जानकारी मिली है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
धरना पर बैठे भाकपा माले के नेतागण
पीएम केयर फंड से मजदूरों को घर पहुंचाने को लेकर माले ने दिया धरना
तमाम जरूरतमंदों को राशन व कार्ड दें सरकार- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह
राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटीन कार्यालय 05 मई,20 )। पीएम केयर फंड से तमाम मजदूरों को सकुशल घर पहुंचाने, तमाम मजदूरों को 10 हजार रू० भत्ता देने और काम की गारंटी करने, मारे गए मजदूरों को पीएम केयर फंड से 20 हजार रूपये मुआवजा देने, बिना राशन कार्ड वाले सहित सभी मजदूरों को 3 महीने का राशन देने, ओलावृष्टि से बर्बाद फसल का मुआवजा देने, केसीसी लोन माफ करने आदि की मांग को लेकर मंगलवार को प्रखंड के मोतीपुर में वामदलों के राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले द्वारा किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया. राजदेव प्रसाद सिंह, विजय कुमार, शंकर सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय, माले जिला कमिटी सदस्य सह आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार आदि ने धरना को संबोधित किया । वहींकार्यकर्ता इस दौरान मांगों से संबंधित नारे लिखे प्लेकार्ड, झंडा, बैनर हाथ में लिए जोरदार नारेबाजी भी करते रहे । दूसरी ओर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिला सचिव आशिफ होदा के नेतृत्व में फाजिलपुर में लाकडाउन का पालन करते हुए धरना दिया गया. पंचायत समिति सदस्य नौशाद तौहिदी, मो० एजाज आदि मौके पर उपस्थित थे । अपने अध्यक्षीय भाषण में आशिफ होदा ने कहा कि यदि मांग पूरा नहीं किया गया तो लाकडाउन बाद बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. फतेहपुर, रामापुर महेशपुर, रहिमाबाद, बधौनी, कस्बे आहार, मानपुरा आदि पंचायतों में भी माले कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने घरों में धरना पर बैठने की जानकारी मिली है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments