रायपुर पंचायत में खाना बनाने के दौरान लगी आग,मार्क इंडेन गैस गोदाम के कर्मचारी की मदद से बड़ी दुर्घटना होने से टली
रायपुर पंचायत में खाना बनाने के दौरान लगी आग,मार्क इंडेन गैस गोदाम के कर्मचारी की मदद से बड़ी दुर्घटना होने से टली
समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मई,20 )। जिले के वारिसनगर प्रखंंड अन्तर्गत रायपुर पंचायत में खाना बनाने के दौरान लगी आग ।
मार्क इंडेन गैस गोदाम के कर्मचारी की मदद से बड़ी दुर्घटना होने से टली। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पंचायत अंतर्गत मोगलानिचक गाँव के मो० अरसद के घर में ईद के अवसर पर खाना बनाने के दरमियान गैस लिंकेज के कारण आग लग गयी । जिससे उसके घर का सारा समान जल गया।मार्क इंडेन गैस एजेंसी के प्रोप्रराइटर दीपेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे गैस एजेंसी के पास में ही गैस रिसाव के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गया जो कि किसी अन्य गैस एजेंसी का था ।
घटना की सूचना मिलते ही मार्क इंडेन गैस एजेन्सी के गोदाम के कर्मचारी शंभू राय, बैजू राय, अशोक पासवान एवं अन्य ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अपने गोदाम से आग बुझाने वाला यंत्र लेकर उस आग को बुझाया। वह किसी दूसरे एजेन्सी का ग्राहक था । मार्क इंडेंन का ग्राहक नहीं होने के बाद भी इस एजेन्सी के कर्मचारी ने मानवता के साथ अपने सामने होने वाली बड़ी दुर्घटना होने से रोका। मो. अरसद को आज ईद के अवसर पर बहुत ही नुक़सान हुआ साथ ही वह और उसके परिवार के सदस्य आग से झुलस भी गया। इस मदद के लिए मो० अरसद ने मार्क इंडेन के सभी कर्मी को सहयोग के लिए आभार जताया। समस्ततीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मई,20 )। जिले के वारिसनगर प्रखंंड अन्तर्गत रायपुर पंचायत में खाना बनाने के दौरान लगी आग ।
मार्क इंडेन गैस गोदाम के कर्मचारी की मदद से बड़ी दुर्घटना होने से टली। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पंचायत अंतर्गत मोगलानिचक गाँव के मो० अरसद के घर में ईद के अवसर पर खाना बनाने के दरमियान गैस लिंकेज के कारण आग लग गयी । जिससे उसके घर का सारा समान जल गया।मार्क इंडेन गैस एजेंसी के प्रोप्रराइटर दीपेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे गैस एजेंसी के पास में ही गैस रिसाव के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गया जो कि किसी अन्य गैस एजेंसी का था ।
घटना की सूचना मिलते ही मार्क इंडेन गैस एजेन्सी के गोदाम के कर्मचारी शंभू राय, बैजू राय, अशोक पासवान एवं अन्य ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अपने गोदाम से आग बुझाने वाला यंत्र लेकर उस आग को बुझाया। वह किसी दूसरे एजेन्सी का ग्राहक था । मार्क इंडेंन का ग्राहक नहीं होने के बाद भी इस एजेन्सी के कर्मचारी ने मानवता के साथ अपने सामने होने वाली बड़ी दुर्घटना होने से रोका। मो. अरसद को आज ईद के अवसर पर बहुत ही नुक़सान हुआ साथ ही वह और उसके परिवार के सदस्य आग से झुलस भी गया। इस मदद के लिए मो० अरसद ने मार्क इंडेन के सभी कर्मी को सहयोग के लिए आभार जताया। समस्ततीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma
Comments