रॉयल पैथ लैब के डायरेक्टर ने दी ईद की बधाई

रॉयल पैथ लैब के डायरेक्टर ने दी ईद की बधाई



समस्तीपुर कार्यालय से 


                              
                             Md. Salamat hussain



ईद का दिन रोजेदारों और अपने बंदों को खुदा ए ताला ने इनाम की शक्ल में अता किया है : मो० सलामत हुसैन


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 मई,20 ) । रॉयल पैथ लैब के डायरेक्टर मोहम्मद सलामत हुसैन ने समस्तीपुर जिले वासियों भाई एवं बहनों को ईद उल फितर की बधाई दी । उन्होंने ने कहा कि ईद का दिन रोजेदारों और अपने बंदों को खुदा ए ताला ने इनाम की शक्ल में अता किया है । सभी लोग ईद की  नमाज अपने अपने घर में पढ़े और  ईद की खुशियां सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाए और खुशी में दूसरों गरीब एवं असहाय लोगों को भी शामिल करे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma 

Comments