लॉकडाउन मे पटेल गोलम्बर पर चिलचिलाती धूप में पुलिस कर रहे हेलमेट जांच के साथ ही एक हजार जुर्माना बसूली किया जा रहा
लॉकडाउन मे पटेल गोलम्बर पर चिलचिलाती धूप में पुलिस कर रहे हेलमेट जांच के साथ ही एक हजार जुर्माना बसूली किया जा रहा
अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मई,20 ) । समस्तीपुर शहर के पटेल गोलम्बर पर चिलचिलाती धूप में पुलिसकर्मियों द्वारा हेलमेट जांच किया और एक हजार जुर्माना किया गया । लॉक डाउन में लोगो के द्वारा किसी भी वजह को बताकर एक जगह से दूसरी जगह मटरगस्ती करने वाले लोगो को और बिना हेलमेट वाले के साथ प्रशासन हुए सख्य बिना हेलमेट वाले को फाइन किया जा रहा है और बिना मास्क वाले को समझाया जा रहा की बिना मास्क के न घूमे और लॉक डाउन का पालन कर जरूरी काम पड़ने पर ही घर से निकले ।
बिना हेलमेट वाले गाड़ियों को फाइन नही देने पर अड़े लोगो ने फोन से पैरवी करवाने के लिए पुलिस अधिकारी को फोन देने बात करने को किया लेकिन मनोज झा ने किसी की पैरवी नही सुनते हुए अपने फर्ज और ड्यूटी करते रहे और बिना फ़ाईन देने वाले गाड़ियों को जप् कर थाना भेज दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मई,20 ) । समस्तीपुर शहर के पटेल गोलम्बर पर चिलचिलाती धूप में पुलिसकर्मियों द्वारा हेलमेट जांच किया और एक हजार जुर्माना किया गया । लॉक डाउन में लोगो के द्वारा किसी भी वजह को बताकर एक जगह से दूसरी जगह मटरगस्ती करने वाले लोगो को और बिना हेलमेट वाले के साथ प्रशासन हुए सख्य बिना हेलमेट वाले को फाइन किया जा रहा है और बिना मास्क वाले को समझाया जा रहा की बिना मास्क के न घूमे और लॉक डाउन का पालन कर जरूरी काम पड़ने पर ही घर से निकले ।
बिना हेलमेट वाले गाड़ियों को फाइन नही देने पर अड़े लोगो ने फोन से पैरवी करवाने के लिए पुलिस अधिकारी को फोन देने बात करने को किया लेकिन मनोज झा ने किसी की पैरवी नही सुनते हुए अपने फर्ज और ड्यूटी करते रहे और बिना फ़ाईन देने वाले गाड़ियों को जप् कर थाना भेज दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar verma
Comments