ऑटो यूनियन खिदमत ए आवाम ने लोनी में लाउड स्पीकर से सभी ऑटो, बाइक और बैटरी रिक्शा आदि चालकोंं से अपील किया की जिलाधिकारी गाजियाबाद के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें

ऑटो यूनियन खिदमत ए आवाम ने लोनी में लाउड स्पीकर से सभी ऑटो, बाइक और बैटरी रिक्शा आदि चालकोंं से अपील किया की जिलाधिकारी गाजियाबाद  के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें 

         ऑटो रिक्शा से लॉकडाउन नियम अनुुपालन के लिए प्रचार प्रसार करते हुुुऐ

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

लॉकडाउन 05  का पूर्ण पालन करें और बिना मास्क लगाए घर से ना निकले । सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और अपने साथ में सैनिटाइजर भी रखें जो वक्त वक्त पर यूज/इस्तेमाल करेंं

गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 म ई,2020 ) ।  ऑटो यूनियन खिदमत ए आवाम ने लोनी में लाउडस्पीकर से शहर के  सभी ऑटो, बाइक और बैटरी रिक्शा आदि चालकोंं से अपील किया है की जिलाधिकारी गाजियाबाद  के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें । लोनी में ऑटो रिक्शा को चलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन  कुछ शर्ते के साथ, जिसे सभी ऑटो चालकों को पालन करना अनिवार्य है lऑटो मैं सिर्फ दो सवारी की अनुमति दी गई है, चालक से अतिरिक्त दो से ज्यादा सवारी बिठाने पर ऑटो का चालान/सीज करने की कार्यवाही की जाएगी l

                ऑटो युनियन खिदमत ए अवाम कार्यालय मंत्री जावेद मल्लिक

ऑटो चालक को मास्क, गमछा आदि से चेहरे का ढकना/पहनना अनिवार्य हैं l बिना मांस्क के ऑटो चलाने वाले चालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी l ऑटो मैं सिर्फ वही सवारी बिठाई जाए जिसने मास्क, गमछा आदि से अपने चहरे को ढाका हो, बिना मास्क, गमछा वाली सवारी को बिठाना सख्त मना है, कानूनी कार्यवाही का भी सामना करना पड़ सकता है l लॉकडाउन का पालन करते हुए एक समय में एक जगह/स्टैंड पर 3 - 4 से अधिक ऑटो जमा ना करे l ऑटो में डेग (साउंड सिस्टम) बिल्कुल न बजाय सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक ऑटो चलाने की अनुमति मिली है l लाउड स्पीकर द्वारा रोड पर चलने वाले सभी वाहन चालकों ओर सभी क्षेत्र वासियों से विनम्र अनुरोध किया गया है कि लॉकडाउन 05  का पूर्ण पालन करें और बिना मास्क लगाए घर से ना निकले । सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और अपने साथ में सैनिटाइजर भी रखें जो वक्त वक्त पर यूज/इस्तेमाल करें  l मौके पर ऑटो यूनियन खिदमत ए आवाम के  कार्यालय मंत्री जावेद मलिक, कोषाध्यक्ष शददन सिद्दीकी, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा उर्फ पंडित जी आदि मौजूद रहे l

 आप स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें l समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित