प्रमोद प्रेमी यादव का गाना पकड़ाईल बा मेडिकल रिपोर्ट रिलीज होते ही वायरल भोजपुरी सिनेमा जगत के चर्चित गायक व यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव किसी नाम के मोहताज नहीं

प्रमोद प्रेमी यादव का गाना पकड़ाईल बा मेडिकल रिपोर्ट रिलीज होते ही वायरल


भोजपुरी सिनेमा जगत के चर्चित गायक व यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव किसी नाम के मोहताज नहीं


अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट 

मुंबई, महाराष्ट्र ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 02 मई,20 ) । भोजपुरी सिनेमा जगत के चर्चित गायक व यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव किसी नाम के मोहताज नहीं हैं। उनकी पहचान देने की जरुरत नहीं पड़ती है। जब भी कोई प्रमोद प्रेमी यादव का नाम लेता है तो जेहन में उनकी झलक दिख जाती है। उनके हर एक गाना और फिल्म हमारे दिलो दिमाग पर छा जाता है। जिस तरह प्रमोद प्रेमी यादव अपने सुपरहिट गाने से हम सभी के दिलों पर राज कर रहे हैं। उसी तरह एक बार फिर से अपने चाहने वाले के लिए लेकर आये हैं नया गाना पकड़ाईल बा मेडिकल रिपोर्ट, जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया। इस गाने को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर लोग वीडियो भी बना रहे हैं। यह गाना पकड़ाईल बा मेडिकल रिपोर्ट प्रमोद प्रेमी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। प्रमोद प्रेमी यादव के खास अंदाज में गाए हुए इस मधुर गीत में स्वर से स्वर मिला है गायिका प्रियंका सिंह अंतरा ने।  गीतकार हैं रोशन सिंह विश्वास तथा संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। इस गाने के निर्माता अशोक प्रेमी यादव हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments