नल-जल योजना में लगा धांधली का आरोप
मुख्यमंत्री हर घर नल - जल योजना में लगा धांधली का आरोप
भाजपा नेता अमरेश झा
वार्ड सदस्य की मनमानी पूछे जाने पर निजी बोरिंग कह के जनता को गुमराह किया : अमरेश झा (भाजपा नेता)
सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मई, 20 )। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के द्वारा जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत वार्ड 11 की दर्जनों लोगों ने वार्ड सदस्य पे गंभीर आरोप लगाते हुए हस्ताक्षरयुक्त
आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी उजियारपुर के साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी दलसिहंसराय व जिला उपविकास आयुक्त समस्तीपुर को दी हैं । दर्जनभर से उपर लोगों ने आरोप लगाया है कि नल-जल योजना की बोरिंग वार्ड के एक साइड में गाड़ी गयी है जिससे पानी हर घर पहुंचना मुश्किल है, वहीं बोरिंग में घटिया किस्म की पाइप दी गयी है इतना ही नहीं 280-फीट पे ही बोरिंग की गई पूछे जाने पर जनता को गुमराह कर बताया गया
कि नीजि ही रहेगा आपलोग के लिए फिर से गाड़ी जाएगी । जोकि पी एच ई डी से जो गाड़ी जा रही हैं वो 400+फीट पे ऐसे स्थिति में जल संकट होना स्वाभाविक होगा इसी को लेकर लोगों ने हस्ताक्षर आवेदन संबंधित पदाधिकारी को दी है ।हस्ताक्षर आवेदक में अमरेश झा, राजेश कुमार झा, संजीव कुमार, अनुराग उज्जवल, रीना देवी, उर्मिला देवी, अजय कुमार, प्रदीप कुमार आदि शामिल हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar Verma
भाजपा नेता अमरेश झा
वार्ड सदस्य की मनमानी पूछे जाने पर निजी बोरिंग कह के जनता को गुमराह किया : अमरेश झा (भाजपा नेता)
सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट
उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मई, 20 )। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के द्वारा जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत वार्ड 11 की दर्जनों लोगों ने वार्ड सदस्य पे गंभीर आरोप लगाते हुए हस्ताक्षरयुक्त
आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी उजियारपुर के साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी दलसिहंसराय व जिला उपविकास आयुक्त समस्तीपुर को दी हैं । दर्जनभर से उपर लोगों ने आरोप लगाया है कि नल-जल योजना की बोरिंग वार्ड के एक साइड में गाड़ी गयी है जिससे पानी हर घर पहुंचना मुश्किल है, वहीं बोरिंग में घटिया किस्म की पाइप दी गयी है इतना ही नहीं 280-फीट पे ही बोरिंग की गई पूछे जाने पर जनता को गुमराह कर बताया गया
कि नीजि ही रहेगा आपलोग के लिए फिर से गाड़ी जाएगी । जोकि पी एच ई डी से जो गाड़ी जा रही हैं वो 400+फीट पे ऐसे स्थिति में जल संकट होना स्वाभाविक होगा इसी को लेकर लोगों ने हस्ताक्षर आवेदन संबंधित पदाधिकारी को दी है ।हस्ताक्षर आवेदक में अमरेश झा, राजेश कुमार झा, संजीव कुमार, अनुराग उज्जवल, रीना देवी, उर्मिला देवी, अजय कुमार, प्रदीप कुमार आदि शामिल हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published by Rajesh kumar Verma
Comments