अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें कोरोना हारेगा भारत जीतेगा : एसडीएम

अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें कोरोना हारेगा भारत जीतेगा : एसडीएम

कोरेंटाईन सेन्टर का अनुमंडलाधिकारी ने  किया निरीक्षण  

कटिहार ब्यूरो जगन्नाथ दास की रिपोर्ट 

बारसोई अनुमंडल क्षेत्र मैं प्रवासी मजदूरों के लिए प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर की निगरानी एवं विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त की गई

बारसोई/ कटिहार,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 मई,20 ) । एसडीएम पवन कुमार मंडल के निर्देश बारसोई अनुमंडल क्षेत्र मैं प्रवासी मजदूरों के लिए प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर की निगरानी एवं विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त की गई है । कुछ दिनों पहले क्वॉरेंटाइन सेंटर से कुछ प्रवासी मजदूरों की भागने खबर मिली थी  शिकायत जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया था। अनुमंडल प्रशासन ने सभी वीडियो अंचलाधिकारी सख्त निर्देश दिए  । प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को  प्रखंड के 18 सरकारी भावनाओं को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है एसडीएम श्री मंडल ने पत्रकारों बताया कि उच्च विद्यालय बारसोई घाट मैं अभियंता रवि कुमार आईटीआई कॉलेज में कार्यपालक अधिकारी अजय कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोटरा प्रधानाध्यापक मोहम्मद साबिर उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमानपुर प्रधान शिक्षक इजराइल  पंचायत सरकार भवन बेलवा मोहम्मद असगर दीदार पंचायत सरकार भवन विभोर हॉट मैं मनोहर आलम उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसल गांव में रामनरेश बैठा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बॉस कोटा में बलराम नाथ दत्त प्राथमिक विद्यालय महेशपुर जमीर उल इस्लाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय करणपुर में सुभाष कुमार दास उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुहागांव । मोहम्मद इम्तियाज  उत्क्रमित मध्य विद्यालय हॉट बलरामपुर राजकुमार मंडल उच्च विद्यालय ढठाअभियंता पपई पाल  मध्य विद्यालय  लहगढ़िया डॉक्टर अमिताभ कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय मालापारा कार्यक्रम पदाधिकारी राजकुमार चौधरी को विशेष अधिकारी बनाए  गए हैं ।उच्च विद्यालय खरवा जमीरा उच्च विद्यालय आबादपुर मैं बनाए गए हैं। क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मैं श्रम अधिकारी गोपाल कृष्ण सिंह  दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त की गई है ।साथ ही एसडीएम पवन कुमार मंडल से आम जनता से काफी उम्मीद है , जनता से अपील आप अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें कोरोना हारेगा भारत जीतेगा। वहीं मनरेगा  तहत मैं मजदूरों को  रोजगार मिल रहा है जेडीयू सांसद डॉक्टर दुलाल चंद्र गोस्वामी ने जिले के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ पहुंचाए और सहयोग करें उन्होंने आम लोगो अपील की घरों में रहें और सुरक्षित रहें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट प्रकाशित । 
Published by Rajesh kumar verma 

Comments