धीमी गति से हो रहा अदलपुर अमर सिंह मेला शिऊरा घाट पर सेतु निर्माण कार्य अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
धीमी गति से हो रहा अदलपुर अमर सिंह मेला शिऊरा घाट पर सेतु निर्माण कार्य
अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मई, 20 )। समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के शिऊरा अमरसिंह मेला स्थित वाया नदी पर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया है इससे शिऊरा, मोहनपुर और अदलपुर के लोगों को दोबारा बरसात के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 261.41लाख रुपये के लागत से बन रही हैं।
जो निर्माण कार्य के लिए सोना प्राइवेट इंफ्राकॉन प्रा. लि. को दिया गया हैं। इस विषय पर R.W.D. के कनीय अभियंता ने बताया कि पुल निर्माण कार्य का अग्रीमेंट एक्सपायर हो गया हैं। संवेदक का लापरवाही माना जा सकता हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पर रहा हैं। इस पुल का लम्बाई 51.33 मी. हैं। माना जाए तो पुल निर्माण कार्य में बिलंबता का कारण प्राकृतिक आपदा कोरोना वायरस को लेकर लॉकडॉउन भी हो सकता है। विदित हो कि जुलाई माह तक वाया नदी में गंगा नदी का पानी भर सकता हैं। जिसे निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
अमित कुमार यादव की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मई, 20 )। समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के शिऊरा अमरसिंह मेला स्थित वाया नदी पर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया है इससे शिऊरा, मोहनपुर और अदलपुर के लोगों को दोबारा बरसात के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 261.41लाख रुपये के लागत से बन रही हैं।
जो निर्माण कार्य के लिए सोना प्राइवेट इंफ्राकॉन प्रा. लि. को दिया गया हैं। इस विषय पर R.W.D. के कनीय अभियंता ने बताया कि पुल निर्माण कार्य का अग्रीमेंट एक्सपायर हो गया हैं। संवेदक का लापरवाही माना जा सकता हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पर रहा हैं। इस पुल का लम्बाई 51.33 मी. हैं। माना जाए तो पुल निर्माण कार्य में बिलंबता का कारण प्राकृतिक आपदा कोरोना वायरस को लेकर लॉकडॉउन भी हो सकता है। विदित हो कि जुलाई माह तक वाया नदी में गंगा नदी का पानी भर सकता हैं। जिसे निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
Comments