राकेश मिश्रा का डबल धमाल, छा गये यूट्यूब पर भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार व पॉपुलर सिंगर राकेश मिश्रा इन दिनों यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं।

राकेश मिश्रा का डबल धमाल, छा गये यूट्यूब पर

पटना ब्यूरो अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट 

भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार व पॉपुलर सिंगर राकेश मिश्रा इन दिनों यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं। 

सैड सांग तेरी डोली काफी पॉपुलर हुआ और वायरल होने के साथ-साथ एक दिन में एक मिलियन व्यूज यूट्यूब पर हासिल किया।

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,20 ) । भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार व पॉपुलर सिंगर राकेश मिश्रा इन दिनों यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं।  एक और जहां उनका गाया हुआ सैड सांग तेरी डोली काफी पॉपुलर हुआ और वायरल होने के साथ-साथ एक दिन में एक मिलियन व्यूज यूट्यूब पर हासिल किया। वहीं दूसरा फनी सांग तेरी शादी मेरी शादी यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया और मात्र 10 घंटे में ही एक मिलियन व्यूज पार कर गया। ये दोनों गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे काफी प्यार मिल रहा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत यह दोनों गाना दर्शकों के बीच काफी वायरल हो रहा है। संगीत प्रेमी इन गानों को बड़े प्यार से सुन रहे हैं और गीत संगीत का आनंद ले रहे हैं।
गौरतलब है कि भोजपुरी का अब तक का सबसे दर्द भरा गीत तेरी डोली नए अंदाज में राकेश मिश्रा ने गाकर सभी का मन मोह लिया है और संगीत प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। गीतकार अजय बचन के लिखे इस गीत को संगीत से सजाया है संगीतकार अंजनी सिंह आरा ने। तबला प्ले किया है अंजनी सिंह ने। रिकॉर्डिंग किया है अनिल यादव कालिका स्टूडियो ने। कॉन्सेप्ट डिजाइन मिश्रा का है। परिकल्पना मनीष उपाध्याय ने किया है। सहयोग अखिलेश जी ने दिया है। विशेष आभार विक्की पाठक, मंगल बाबा सलेमपुर का तथा आशीर्वाद माता पिता एवं समस्त भोजपुरिया समाज का मिला है। फनी सांग तेरी शादी मेरी शादी को राकेश मिश्रा के मधुर स्वर गाया है, उनके साथ स्वर मिलाई हैं सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने। गीतकार अजय बचन के लिखे इस गीत को संगीत से सजाया है संगीतकार अंजनी सिंह आरा ने। तबला प्ले अंजनी सिंह ने किया है। रिकॉर्डिंग अनिल यादव कालिका स्टूडियो में किया गया है। कांसेप्ट डिजाइन शशांक मिश्रा, परिकल्पना मनीष उपाध्याय ने किया है। सहयोग अखिलेश जी का, विशेष आभार विक्की पाठक, मंगल बाबा सलेमपुर का है। आशीर्वाद माता पिता एवं समस्त भोजपुरिया समाज का मिला है।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट प्रकाशित । 
Published by Rajesh kumar verma 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित