एस एफ आई के राज्य कामेटी सदस्य सह जिला सचिव संतोष कुमार सेंटू ने बिहार के राज्यपाल को हड़ताली शिक्षकों के प्रति संज्ञान लेने हेतू पत्र भेजकर लगाया गुहार
एस एफ आई के राज्य कामेटी सदस्य सह जिला सचिव संतोष कुमार सेंटू ने बिहार के राज्यपाल को हड़ताली शिक्षकों के प्रति संज्ञान लेने हेतू पत्र भेजकर लगाया गुहार
राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई,20 ) । एस एफ आई बिहार राज्य कामेटी सदस्य सह जिला सचिव संतोष कुमार सेंटू ने बिहार के महामही राज्यापल को आबेदन दे कर मांग कीये की राज्य के लाखों शिक्षकों जो प्रारंभिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक है । जो राज्य सरकार की शिक्षा विरोधी नीति के कारण 17 फरवरी 2020 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। आज हड़ताल के 73वां दिन हो गया है ।परंतु सरकार निरंकुश बनी हुई है । हड़ताली शिक्षकों पर दमनात्मक करवाई वेतन रोकना निलंबन वर्ग आस्था एफ आई आर तक कर डाला ।
जिससे आहत होकर राज्यभर में 60 से ज्यादा हड़ताली शिक्षकों की जान चली गई। बावजूद लोकतांत्रिक सरकार मुकर्शक बनी हुई है। जबकि हड़ताली शिक्षकों ने वैश्विक महामारी Corona virus हेतु जन जागरूकता अभियान चलाकर सामाजिक स्तर पर सराहनीय कार्य किए । लॉक डाउन होने पर भी जरूरतमंद व्यक्तियों को यथासंभव खाना सामग्री भी सहयोग की है । परंतु राज्य सरकार अडियल रवैया हड़ताली शिक्षकों के लिए अपनाऐ हुऐ है । राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। इस हेतु महामहिम को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
श्री सेन्टू ने महामहिम महोदय से सादर अनुरोध किया है कि राज्य सरकार और हड़ताली शिक्षकों के बीच उत्पन्न समस्या का समापन करने के लिए सरकार के समक्ष 10 मई 2020 तक समय सीमा सुनिश्चित करें साथ ही अगर सरकार समय सीमा के अंदर वार्ता नहीं करती है तो आपके स्तर से शिक्षकों से अपील कर हड़ताल खत्म कराने में अपनी महती भूमिका सुनिश्चित करने की कृपा प्रदान करेंगे । हड़ताल मामले में हस्तक्षेप कर हड़ताली शिक्षकों की मांग पूर्ति एवं दमनात्मक कार्यवायी की वापसी समेत हड़ताल अवधि का वेतन देने का निर्देश राज्य सरकार को देने की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई,20 ) । एस एफ आई बिहार राज्य कामेटी सदस्य सह जिला सचिव संतोष कुमार सेंटू ने बिहार के महामही राज्यापल को आबेदन दे कर मांग कीये की राज्य के लाखों शिक्षकों जो प्रारंभिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक है । जो राज्य सरकार की शिक्षा विरोधी नीति के कारण 17 फरवरी 2020 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। आज हड़ताल के 73वां दिन हो गया है ।परंतु सरकार निरंकुश बनी हुई है । हड़ताली शिक्षकों पर दमनात्मक करवाई वेतन रोकना निलंबन वर्ग आस्था एफ आई आर तक कर डाला ।
जिससे आहत होकर राज्यभर में 60 से ज्यादा हड़ताली शिक्षकों की जान चली गई। बावजूद लोकतांत्रिक सरकार मुकर्शक बनी हुई है। जबकि हड़ताली शिक्षकों ने वैश्विक महामारी Corona virus हेतु जन जागरूकता अभियान चलाकर सामाजिक स्तर पर सराहनीय कार्य किए । लॉक डाउन होने पर भी जरूरतमंद व्यक्तियों को यथासंभव खाना सामग्री भी सहयोग की है । परंतु राज्य सरकार अडियल रवैया हड़ताली शिक्षकों के लिए अपनाऐ हुऐ है । राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। इस हेतु महामहिम को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
श्री सेन्टू ने महामहिम महोदय से सादर अनुरोध किया है कि राज्य सरकार और हड़ताली शिक्षकों के बीच उत्पन्न समस्या का समापन करने के लिए सरकार के समक्ष 10 मई 2020 तक समय सीमा सुनिश्चित करें साथ ही अगर सरकार समय सीमा के अंदर वार्ता नहीं करती है तो आपके स्तर से शिक्षकों से अपील कर हड़ताल खत्म कराने में अपनी महती भूमिका सुनिश्चित करने की कृपा प्रदान करेंगे । हड़ताल मामले में हस्तक्षेप कर हड़ताली शिक्षकों की मांग पूर्ति एवं दमनात्मक कार्यवायी की वापसी समेत हड़ताल अवधि का वेतन देने का निर्देश राज्य सरकार को देने की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma
Comments